दल्ली राजहरा – लोग अपने जन्मदिन और मांगलिक अवसर को यादगार बनाने के लिए लॉक डाउन में नए नए एवं प्रेरित करने वाले कार्य कर रहे है इसी प्रकार दल्ली राजहरा की महक अली ने अपने जन्मदिन को मनाने के लिए अपनी साल भर की बचत राशि को प्रदेश की सहायता के लिए दान कर दिया उसके द्वारा अपनी बचत राशि में से 5000/- रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में एवं 200 पैकेट खाद्य सामग्री एवं 200 मास्क तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे के माध्यम से अनाज बैंक में प्रदान किया | इस कार्य को देखकर तहसीलदार द्वारा उनके पिता मीर अरशद अली एवं माता शमीम बानो जो कि नयाबाजार व्याख्याता पद पर कार्यरत है एवं पिता द्वारा टेंट हाउस का कार्य किया जाता है को धन्यवाद् देते हुए कहा कि ऐसे अच्छे संस्कार आपके द्वारा अपनी पुत्री को दिया गया जिस पर कि हम सभी को गर्व है |
सामग्री प्रदान करते समय सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया गया एवं मास्क का भी प्रयोग किया गया एवं तहसीलदार द्वारा सभी को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया |