ये वही जेई है जो 15 दिन पहले बिना रीडिंग के बिजली बिल देने व बिना सूचना के 14 ग्रामो का लाइन कट करने से परेशान ग्रामीणों ने JEको कान पकडा कर मांफी मगवाऐ थे फिर भी बांज नही आया JE राहुल साहू।
एडिटर इन चीफ आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-
कांकेर/कापसी
बिना रीडिंग के बिजली बिल देने व बिना सूचना के 14 ग्रामो का लाइन कट करने से परेशान ग्रामीणों ने JE बड़गाँव को घेरा।आज करीब 12 बजे हामतवाही जनपद क्षेत्र के आश्रित 14 ग्रामो के जनप्रतिनिधियों सरपंच व ग्रामीणों ने बिजली केन्द्र DC बडगांव को घेरा तत्काल प्रभाव से JE बडगांव राहुल साहू व DE पखांजुर से आर.के चौहान बडगांव विद्युत केंद्र पहुँचे जनपद सदस्य उस समय नागसाय तुलावी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि लगभग 4 से 5 साल बीत चुके अधिकांश ग्रामीणों के पास बिजली मीटर आज भी नही लगाया गया बिजली रिडिंग लिए बिना ही बिल देने पहुचे विद्युत कर्मचारियों ने नही पटाने से लाइन काटने की धमकी दे रहे रीडर का आज तक आता पता नही और अ फोर साइज़ पेपर में 9हजार रु तक का बिल गरीबो को थमा रहे है जिससे गरीब मजदूरी कर गुजारा कर रहे लोगो
को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं और ऊपर से 16 फरवरी को सुबह 8 बजे से बिना सूचना किये JE राहुल साहू द्वारा हामतवाही खेड़ेगाव चीख़ली हड़फड़ सोनपाल सहित आश्रित 14 ग्रामो का बिजली काट दिया गया रात को हंगामे के बाद करीब 11 बजे लाइन चालू किया गया ।उन्होंने DE चौहान जी से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि हर घर मे नया मीटर लगे हर माह रिडिंग लिया जाए और बिल हर माह समय से दिया जाए अनावश्यक जो बिल हर ग्रामीणों का बिना बिल दिए तैयार किया गया हैं उसे निरस्त किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे हम गरीब लोग मर्जी से बनाया गया बिल नही दे पाएंगे सही बिल मिलना चाहिए इस पर DE पखांजुर ने आश्वासन दिया और कहा कि एक महीने के अंदर नया सर्वे किया जाएगा जहां मीटर नही लगा वह लगाया जाएगा और उचित बिल दिया जाएगा ।जरूरत से ज्यादा बिल जो आ रहा हैं उसे ठेकेदारो और सुपरवाइजर के द्वारा किया जा रहा हैं एक महीने में इसका समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा ।
JE बडगांव राहुल साहू ने सभी ग्रामीणों से कान पकडकर माफी मांगी और लिखित में आस्वासन देते हुए कहा कि नया सर्वे 1 माह में पूरा करेंगे और जो जो समस्या लेके आये है उसका समाधान निकालने का पूरा प्रयास करूंगा ।बिजली बिल में आवस्यकता से ज्यादा बिल इसको ठेकेदार व उनके सुपरवाइजर द्वारा रीडिंग किया जाता हैं।मैं बडगांव के अतिरिक्त भार में हु इसलिए सब तरफ पहुचने में मुझे विलम्ब हो जाता हैं।
और अब कापसी क्षेत्र में अपना धौस दिखाने लगे है जब ओवर लोड हो रहा है घरो की कनेक्शन में तो उन्हे टीसी कनेक्शन देने कि क्या जरूरत है पहले घरो की कनेक्शन पूर्ति किया जाय फिर विभाग द्वारा टीसी कनेक्शन देने का प्रवधान हो ..लेकिन ऐसा नही है पैसे की लालच मे जेई राहुल साहू के द्वारा बिना सुचना के लाईट तीन चार घंटा दिन को तीन से चार घंटा रात को बिना निविदा सुचना के बंद करना मतलब जनता को परेशान करना ये जेई राहुल साहू के द्वारा मनमानी किया जा रहा है जो की भ्रष्टाचार को जन्म देता हैं आप टीसी कनेक्शन देकर पैसा कमाओ और हितग्राहियों को लाईट बंद करके परेशान करो कहां का नियम है जेई राहुल साहू ऐसे कर्मचारी अधिकारीयो तो उसकी तत्काल कार्य से भार मुक्त कर देना चाहिए जो जनता के विपक्ष मे कार्य करते है।
शिकायत करने में जनप्रतिनिधियों जनपद सदस्य नागसाय तुलावी सरपंच संदेर उसारे अजित दुग्गा मानिक कड़ियाम राजेश गोटा कुबेर दर्रो योगेश शोरी सुमित कोटेन्द्र सुमंगल लाठियां श्रुतु जाड़े धनसाय दुग्गा ईश्वर सिन्हा मुकेश गावड़े सहित 300 ग्रामीणों की उपस्थिति।
आज की स्थिति में खैरकट्टा फिडर से जुडे बडेकापसी को टाऊन फिडर में जोडने कई बार आवेदन भी दिया गया है लेकिन अलग बजट का अभाव बता कर अभी तक अलग नही किया गया वहीं रोज दिन और रात को बिना सुचना के लाईट बंद करने से खैरकट्टा फिडर के लोग पीव्ही122 आलोर नया आलोर पीव्ही1,2,3मुरूंमगांव इरूपगुट्टा आदि गांवो के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।JE बडेकापसी राहुल साहू के मनमानी बिजली कटौती से लोग काफी परेशान है।
वर्जन:- मुख्य कार्यपालन अभियंता पखांजूर आर.के चौहान….।
जेई बडेकापसी राहुल साहू से विधुत कटौती के संबंध में जानकारी चाही गई लेकिन अभी तक मुझे जानकारी उपलब्ध नही कराया गया है जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा।