किडनैप किये CRPF के कोबरा कमांडों को रिहा किये जाने के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने जारी किया यह बयान

0
1285

दिनाँक 03 अप्रैल, 2021 की जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती थाना तर्रेम अंतर्गत जोनागुड़ा, टेकलगुड़ियम के जंगल में हुई मुठभेड़ पश्चात अब तक 210वीं वाहिनी CoBRA के आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास का लोकेशन नही मिल पा रही है।

आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की पतासाजी हेतु लगातार सर्चिंग अभियान के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण/सामाजिक संगठन/स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकार साथियों के माध्यम से भी आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास के संबंध में पतासाजी की जा रही है। इस दौरान सीपीआई माओवादी के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता की दिनाँक 06 अप्रैल, 2021 को जारी एक प्रेस नोट में लापता एक जवान को बंदी बनाकर रखा जाना लेख की गई है।

उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए अपने जवान की रिहाई कराने हेतु स्थानीय नागरिकगण/ आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं मीडिया के साथीगण के माध्यम से प्रयास की गई।

आज दिनाँक 6 अप्रैल 2021 को टेकलगुडेम मुठभेड़ पश्चात माओवादियों द्वारा अपहृत CoBRA 210 वी वाहिनी के जवान राकेश्वर सिंह मनहास सुरक्षित जिला बीजापुर के थाना तर्रेम पहुंचा। आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास का स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत CRPF के Field अस्पताल के शिक्षक द्वारा उन्हें कमजोरी एवं Dehydration के कारण सामान्य उपचार दी जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

अपहृत आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास के रिहाई हेतु पद्मश्री श्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणि आश्रम जगदलपुर, श्री तेलम बोरैया, वरिष्ठ पदाधिकारी आदिवासी समाज जिला बीजापुर द्वारा प्रयास की गई। उक्त प्रयास के दौरान जिला बीजापुर के पत्रकार श्री गणेश मिश्रा एवं श्री मुकेश चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा।

अपहृत आरक्षक के संबंध में अन्य पत्रकार साथीगण जैसे श्री राजा राठौर, श्री शंकर एवं अन्य कई पत्रकार साथियोँ द्वारा भी समय-समय पर प्रसारित की गई खबरों के माध्यम से अपहृत आरक्षक के संबंध में जानकारी प्राप्त हो पाया।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-2.jpg

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के पुष्टि करते हुये उनकी सही सलामत वापस कैम्प लौटने में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकगण/सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण/मीडिया के साथीगण एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

After the Tekalgudem encounter on 03rd od April, whereabouts of one CoBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas could not be ascertained. On 06th of April through a press note CPI Maosits have claimed that the misising CoBRA jawan was i their custody. Since then efforts were on to bring back the abducted COBRA jawan safely. There are few positive developments in this direction since today morning.

At around 1630 hrs the abducted COBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas have returned back safely to Tarrem Police Station along with the facilitators, who went inside the jungle to trace ou t his location.

The jawan is being admitted to Basaguda field hospital for medical examination and treatment.