लॉकडाउन के दौरान इस थाने की पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

0
778

पुलिस का नाम जुबान पर आते ही एक नकारात्मक सोच उभरकर सामने आती है लेकिन जरुरी नहीं कि हर समय ऐसा संभव हो जो पुलिस अपराधियों के मन में भय पैदा करती है वहीँ समय आने पर यही पुलिस मानवता धर्म निभाने में पीछे नहीं हटती | हाल ही में लॉकडाउन के दौरान गुंडरदेही पुलिस द्वारा मानवता कि अनूठी मिसाल पेश की कल दिनांक 14 अप्रेल को कोरोना लॉकडाउन पेट्रोलिंग दौरान ग्राम इरागुड़ा चौक के पास खड़े कैलाश कोसरे ग्राम कोड़ेवा जो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ खड़े थे जिसे पूछताछ करने पर बताएं

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

कि बच्ची वंशिका कोसरे  उम्र 5 माह का स्वास्थ्य दिनांक 13 अप्रेल से खराब होने से ग्राम इरागुड़ा डॉक्टर के पास ले गए थे लेकिन क्लीनिक बंद होने व गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से परेशान थे जिसे गुंडरदेही के पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक 535 वीरेंद्र साहू, आरक्षक 96 प्रवीण सोनी, आरक्षक 510 नुतेश मंडावी द्वारा गुंडरदेही के अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया उसके बाद उनके गृह ग्राम कोड़ेवा पहुंचाया गया | इस प्रकार पुलिस वालों द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ साथ मानवता का भी धर्म निभाया |

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

सिटी मीडिया पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करती है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png