री सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रंेज, श्री विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 14.04.2021 को थाना ओरछा की जिला बल, डीआरजी एवं छसबल की संयुक्त पुलिस पार्टी साप्ताहिक बाजार ओरछा में चेकिंग कार्यवाही कर रही थी।
चेकिंग की कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर 02 संदिग्ध व्यक्ति लुक-छिप रहे थे, जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर जिन्होने अपना नाम 1-शंकर पोयाम पिता पंडरू पोयाम उम्र 23 वर्ष निवासी डुरगीपारा गुदाड़ी थाना ओरछा (भट्टबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष) 2-मानसिंह वडडे उर्फ गुडडु पिता कारूराम वडडे उम्र 19 वर्ष निवासी डुरगीपारा गुदाड़ी थाना ओरछा (भट्टबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) बताया तथा दिनांक 27.02.2021 को ओरछा के पास मुख्य मार्ग में आईईडी विस्फोट की घटना जिसमें 01 छसबल का जवान घायल हुआ था, उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को दिनांक-14.04.2021 को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 15.04.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल दाखिल किया गया।