बस्तर सांसद के प्रयासों से सुधरी धरमपुरा कोविड अस्पताल की व्यवस्था…अब उत्साह के साथ इलाज करा रहे मरीज…

0
374

जगदलपुर… कोविड-19 के इस भीषण दौर में जहां लगातार लोगों में इस महामारी से संक्रमण का डर है और संक्रमित मरीज अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चिंतित नजर आ रहे हैं ऐसे दौर में भी संभाग मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित एक अस्पताल ऐसा है जहां की व्यवस्थाएं लोगों को जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं…

दरअसल यह सब संभव हुआ है बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रयासों से…लगभग 15 दिनों पूर्व तक इस अस्पताल की व्यवस्था ऐसी नहीं थी अस्पताल में भर्ती मरीजों को अच्छा भोजन नहीं मिल पा रहा था खाने में कीड़ों के निकलने की बात मरीजों द्वारा कही जा रही थी और उत्तम पेयजल व्यवस्था ना होने की वजह से भी भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था विशेषकर कोरोना मरीजों के लिए अति आवश्यक गर्म पानी ना होने की स्थिति में मरीज खासे परेशान नजर आ रहे थे लेकिन यह सब अब बीते दौर की बात हो चुकी है संकट की इस घड़ी में मरीजों ने जब बस्तर सांसद दीपक बैज से अपनी पीड़ा बताई सांसद महोदय ने तत्काल मरीजों की सुध लेते हुए प्रभारी अधिकारी को अच्छी व्यवस्था करने के लिए आवश्यक कदम उठाने निर्देशित किया जिसका परिणाम यह हुआ कि जिस अस्पताल में मरीज जाने से कतराते थे आज उस अस्पताल में मरीज उत्साह के साथ इलाज करवा रहे हैं साथ ही सांसद महोदय स्वयं लगातार अस्पताल पहुंचकर मरीजों के डाटा रजिस्टर से उनका नंबर प्राप्त कर उनका हाल-चाल भी जान रहे हैं |

ज्ञातव्य हो कि इस अस्पताल में अधिकतर मजदूर वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब तबके के लोग अपना इलाज करवा रहे हैं भर्ती मरीजों ने बताया कि उनके मन में यह भाव लगातार आता रहता था कि अमीर व्यक्ति तो होम क्वॉरेंटाइन होकर या महंगी अस्पतालों में इलाज करा कर सारी सुख सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं लेकिन उनके तकलीफों का निराकरण करने वाला कोई नहीं है अब स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज अपने साथी मरीजों के साथ इस संकट घड़ी में नाच गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं तथा सकारात्मक सोच के साथ स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होने के बात भी कह रहे हैं उत्साह के इस माहौल का सारा श्रेय मरीज सांसद महोदय और उनकी टीम को दे रहे हैं सांसद महोदय की टीम से अनुराग महतो, सौरभ तिवारी, मनोज यादव और सुशील मौर्य जैसे ऊर्जावान युवा कार्यकर्ताओं का योगदान भी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने में रहा है… वर्तमान में भर्ती मरीज उत्तम भोजन व्यवस्था और अच्छे पेयजल की उपलब्धता के चलते जल्द स्वस्थ भी हो रहे हैं और सकारात्मक माहौल के चलते मरीजों का मनोबल भी लगातार बढ़ रहा है…

मरीजों ने अच्छी व्यवस्था के लिए बस्तर सांसद और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है