वैश्विक महामारी भीषण दौर में बस्तर बैकबेंचर्स की टीम सदस्य बने गरीबों और जरूरतमंदों का सबसे बड़ा सहारा…

0
712

जगदलपुर… अपने दूसरे दौर की वापसी के साथ कोविड-19 महामारी ने बस्तर क्षेत्र को भी अच्छा खासा प्रभावित किया जिससे लगभग महीने भर की लॉकडाउन डाउन अवधि में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लोगों द्वारा अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए किए जाने वाले कार्य सभी बंद हो गए जिससे गरीबों असहाय लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कई लोग रोज की भोजन व्यवस्था के लिए तरसते नजर आए…

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी सहारा बनी बस्तर बैकबेंचर्स की टीम और उनके सदस्य जहां टीम के कप्तान के रूप में ऊर्जावान युवा सुमित सेंगर और उनकी टीम लगातार गरीब दीन दुखियों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निर्बाध रूप से करती रही चाहे वह गरीब और जरूरतमंद शहर के किसी भी क्षेत्र का हो बस्तर बैकबेंचर्स की टीम लगातार सेवा कार्य में लगी रही और ना सिर्फ टीम के द्वारा भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया बल्कि टीम के द्वारा एंबुलेंस सुविधाओं की उपलब्धता के साथ भी लोगों की मदद की गई इसके अलावा टीम के द्वारा मेडिकल दवाइयों ऑक्सीजन बेड और अन्य जरूरतों के लिए भी लोगों द्वारा मदद मदद मांगी जाने की स्थिति में पूरी मदद की गई जिसकी शहर के सभी क्षेत्र के लोग मुक्त कंठ से तारीफ करते नजर आए शहर के युवाओं का समर्पण भाव एवं गजब की आत्मशक्ति पूरी टीम में देखने को मिल रहा था जिसमें मातृत्व शक्तियों की अहम भूमिका थी महामाया महिला समूह के माताओं ने एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिसने भी बस्तरिया बैंक बेचर्स को सहयोग किया उन सभी को और पूरी टीम को उन जरूरतमंद लोगों की ओर से साधुवाद आभार और बहुत-बहुत धन्यवाद ही साथ प्रशासनिक अमले की तरफ से स्वयं बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा भी टीम के कार्यों की सराहना की गई और उनके तरफ से भी लगातार अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन करने के साथ साथ बधाई भी दी गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

हम बस्तर बैकबेंचर्स की टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हैं टीम के नारी शक्ति सहयोगी कविता मांझी, उर्वशी मांझी,
मंजू यादव, सरिता जना,अनीता भेरा और सुमित सेंगर, संजय ठाकुर महेंद्र महापात्र जैसे सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं निश्चित तौर पर ही उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी है और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करता रहेगा…

धन्यवाद बस्तर बैकबेंचर्स टीम…

गढ़ कलेवा मेंबर

कविता मांझी, झुन्नू बिसोई, रंजीता बिसोई, उर्वसी मांझी, कमला मांझी, मंजू यादव, रस्मिता बिसोई, सरिता जना, अनिता भेरा |

बस्तरिया बैक बेंचर्स मेम्बर

संजय ठाकुर, महेन्द्र महापात्र, प्रशांत गजभिये, सुमीत सेंगर, अशोक नायडू, मंज़ूर रज़ा, परमेश्वर नायर, सन्तोष भदौरिया, सन्नी शेख, पियूष पांडे, गौरव अयंगर, सूरज ठाकुर, वसीम लीला, रघु मंडावी, विक्की गुप्ता, सचिन सूर्यवंशी, योगेश यादव, सोमू सूर्यवंशी, प्रशांत दास, पारस जैन |