जगदलपुर… अपने दूसरे दौर की वापसी के साथ कोविड-19 महामारी ने बस्तर क्षेत्र को भी अच्छा खासा प्रभावित किया जिससे लगभग महीने भर की लॉकडाउन डाउन अवधि में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लोगों द्वारा अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए किए जाने वाले कार्य सभी बंद हो गए जिससे गरीबों असहाय लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कई लोग रोज की भोजन व्यवस्था के लिए तरसते नजर आए…
लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी सहारा बनी बस्तर बैकबेंचर्स की टीम और उनके सदस्य जहां टीम के कप्तान के रूप में ऊर्जावान युवा सुमित सेंगर और उनकी टीम लगातार गरीब दीन दुखियों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निर्बाध रूप से करती रही चाहे वह गरीब और जरूरतमंद शहर के किसी भी क्षेत्र का हो बस्तर बैकबेंचर्स की टीम लगातार सेवा कार्य में लगी रही और ना सिर्फ टीम के द्वारा भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया बल्कि टीम के द्वारा एंबुलेंस सुविधाओं की उपलब्धता के साथ भी लोगों की मदद की गई इसके अलावा टीम के द्वारा मेडिकल दवाइयों ऑक्सीजन बेड और अन्य जरूरतों के लिए भी लोगों द्वारा मदद मदद मांगी जाने की स्थिति में पूरी मदद की गई जिसकी शहर के सभी क्षेत्र के लोग मुक्त कंठ से तारीफ करते नजर आए शहर के युवाओं का समर्पण भाव एवं गजब की आत्मशक्ति पूरी टीम में देखने को मिल रहा था जिसमें मातृत्व शक्तियों की अहम भूमिका थी महामाया महिला समूह के माताओं ने एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिसने भी बस्तरिया बैंक बेचर्स को सहयोग किया उन सभी को और पूरी टीम को उन जरूरतमंद लोगों की ओर से साधुवाद आभार और बहुत-बहुत धन्यवाद ही साथ प्रशासनिक अमले की तरफ से स्वयं बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा भी टीम के कार्यों की सराहना की गई और उनके तरफ से भी लगातार अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन करने के साथ साथ बधाई भी दी गई |
हम बस्तर बैकबेंचर्स की टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हैं टीम के नारी शक्ति सहयोगी कविता मांझी, उर्वशी मांझी,
मंजू यादव, सरिता जना,अनीता भेरा और सुमित सेंगर, संजय ठाकुर महेंद्र महापात्र जैसे सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं निश्चित तौर पर ही उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी है और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करता रहेगा…
धन्यवाद बस्तर बैकबेंचर्स टीम…
गढ़ कलेवा मेंबर
कविता मांझी, झुन्नू बिसोई, रंजीता बिसोई, उर्वसी मांझी, कमला मांझी, मंजू यादव, रस्मिता बिसोई, सरिता जना, अनिता भेरा |
बस्तरिया बैक बेंचर्स मेम्बर
संजय ठाकुर, महेन्द्र महापात्र, प्रशांत गजभिये, सुमीत सेंगर, अशोक नायडू, मंज़ूर रज़ा, परमेश्वर नायर, सन्तोष भदौरिया, सन्नी शेख, पियूष पांडे, गौरव अयंगर, सूरज ठाकुर, वसीम लीला, रघु मंडावी, विक्की गुप्ता, सचिन सूर्यवंशी, योगेश यादव, सोमू सूर्यवंशी, प्रशांत दास, पारस जैन |