पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान वसुले 11000 रूपये

0
515

दल्लीराजहरा : बुधवार को हुये सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से
कुसुमकसा के युवक नवीन जैन की मौके पर ही मौत हो गई । अब तक अज्ञात
वाहन का पता न लगना ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस
अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा द्वारा आसपास के
सीसीटीवी फुटेज खंगाल, अज्ञात वाहन की पतासाजी करने थाना प्रभारी राजहरा
को आदेशित किया गया। क्षेत्र मेें सड़क दुर्घटना का मुख्य
कारण नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफतार, भारी वाहनें आपस में तेजी से ओवर
टेक करना, अचानक हार्न बजाना आदि है।
गौरतलब हो कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा डौण्डी थाना निरीक्षण कर
लौटते समय सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की कतार को देखकर नाराजगी जाहिर
करते हुए तत्काल यातायात प्रभारी बालोद को तलब करते हुए वाहन मालिकों पर
चालानी कार्यवाही के लिए आदेश की गई। जिस पर गुरूवार को बालोद यातायात
पुलिस द्वारा 10 भारी वाहन तथा 22 अन्य तीन सवारी गाड़ी एव पिकअप वाहन शामिल है। कुल 32 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर राशि 11000 रूपये की वसुली की गई।