भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा शहर की प्रमुख मांगो को लेकर जिलाधीश एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

0
564

भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा शहर की प्रमुख मांगो को लेकर जिलाधीश एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें लम्बे समय से विभिन्न संगठनो के द्वारा संयुक्त रूप से किये जा रहे आंदोलन के माध्यम से की जा रही केन्द्रीय विद्यालय की मांग को अस्थायी रूप से बी.एस.पी.उ.मा.विद्यालय क्र.02 में इसी सत्र से प्रारंभ करने की मांग की। इसी प्रकार 100 बिस्तर अस्पताल की घोषणा के बाद भी प्रारंभ नही किया गया है। 100 बिस्तर कोविड अस्पताल में प्रारंभ किये गये अस्थायी ओपीडी को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर अस्पताल को निरन्तर कर सुविधायें बढाई जाये। शहर के मुख्य मार्गों मे घूमने वाले आवारा मवेशियों पर कार्यवाही की जाये। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लगातार भारी वाहनो से हो रही दुर्घटना में मौतो को रोकने हेतु प्रस्तावित बाईपास रोड़ को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये। शहर में बढ़ते मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिये दल्लीराजहरा के समस्त वार्डो में लम्बे समय से बन्द नाली की सफाई कार्य को कराया जाये एवं मच्छरों से बचाव हेतु सभी वार्डों में फोगिंग मशीन का प्रति सप्ताह उपयोग किया जाए। दल्ली राजहरा क्षेत्र में खुले आम वार्डो में बिक रहे शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैध करोबार को तत्काल बन्द करा दोषियों पर कार्यवाही की जाये। उक्त मांगो पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रेमलता चन्देल द्वारा मांगो पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नागेन्द्र चैधरी भाजपा महिला मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष किरण सिन्हा भाजपा अ.जा. मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेन्द्र पिपरे, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भूपेद श्रीवास, पार्षद सौहद्रा ठाकुर, पार्षद राजेश काम्बले, पार्षद ममता नेताम, पार्षद प्रतिमा नायक, भाजयूमो जिला मंत्री सोनू ठगेल, नीलावती साहू, शंकर साहू, जसवंता नायक, निलेश श्रीवास्तव, राकेश देवांगन, प्रवीण उइके, सुनील नंदी, अमित बंजारे, सोनू विभार, मनीष उइके, सोनू मसीह, रिकू नायक, परदेशी विभार बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png