शिक्षक बच्चो की गुणवक्ता को लेकर रखें पूरा ध्यान
अधिकारी नियमित अवलोकन करें, लापरवाह शिक्षको पर करे कार्यवाही
नगर पंचायत बस्तर में विकासखंड स्तरीय साले प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन
लंबे अंतराल के बाद राज्य शासन ने स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शाला संचालन की अनुमति प्रदान की है ।उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए नियमित रूप से शालाओं का संचालन किया जाए। इसकी विधिवत शुरुआत विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मना कर किया गया। माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात को रखते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कोविड-19 के इस दौर में हम बच्चों को कैसे सुरक्षित रखकर शालाओं में अध्यापन कार्य कराएं ,इसको लेकर मंचासीन अतिथियों ने नियमित सभी बच्चों को मास्क पहनने सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अनुराग कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप अध्यक्ष मनीराम कश्यप जिला पंचायत सदस्य गणेशराम बघेल रामानंद मिश्रा ने संबोधित किया।
पुस्तक एवं गणवेश का वितरण हुआ
नव प्रवेश इन बच्चों को तिलक लगाकर जहां उनका स्वागत कर आरती उतारी गई वही इस दौरान अतिथियों के द्वारा पुस्तक एवं गणवेश का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर निर्देश फतेसिंह परिहार,निर्देश दिवान,अचल बाचपेई,मोहन मौर्य,,बैद्यनाथ मौर्य, बीरेन्द्र पांडेय,चम्पा ठाकुर, डोमाय मौर्य, शालिनी सेमसन, रानिया राम मौर्य, अनिल परिहार,जितेंद्र पटेल,सीताराम बघेल,हेमबती कश्यप,डाइट प्राचार्य सुषमा झा, जनपद सीईओ,आर के कर,एपीओ राजेन्द्र पांडेय, जय नारायण पाणिग्रही, बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर एबीईओ सुशील तिवारी, दिनेश साहू, सहित बड़ी सँख्या में शिक्षक पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र तिवारी ने किया ।