बस्तर के 235 गांवो में अभाविप ने कराया ध्वजारोहण,अस्थायी ध्वज मण्डल बनाकर ग्रामीणों के सहयोग से धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
राष्ट्रीय आव्हान पर देश भर में 1 लाख से अधिक जगह हुए आयोजन
जगदलपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आव्हान पर स्वाधीनता के 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया देश भर में 1 लाख से अधिक गांव में परिषद कार्यकर्ताओं ने इस अभियान निमित्त कार्यक्रम किया वंही बस्तर में भी 235 गांवों तक ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
अभाविप के विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने बताया कि बस्तर जिले के अलावा दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के इलाकों में भी इस अभियान को उत्साह पूर्वक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मनाया जिले के तुमनार, मुस्तलनार समेत कई गांवों में आयोजन किया गया।
अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया की इस अभियान के निमित्त अलग अलग स्थानों पर चिन्हित कर वहाँ के स्थानीय विद्यार्थियों, समाज प्रमुखों जनप्रतिनिधियों के साथ सामुहिक राष्ट्रगान, सांस्कृतिक कार्यक्रम,दीप प्रज्वलन, भारत माता पूजन समेत विविध आयोजनो के साथ आम जनमानस के देशभक्ति के भावना प्रकटीकरण का कार्य भी किया।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने देश के अलग अलग स्थानों में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता के इस अमृत महोत्सव को मनाने के साथ साथ देश के गुमनाम नायकों की कहानिया लोगो को बताते हुये बस्तर के जनजातीय वीर गुंडाधूर जैसे महान सेनानियों को याद किया, अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में छोटे-छोटे गांव कस्बो में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया व सूर्यास्त के पूर्व ध्वज
अवतरण को सुनिश्चित किया बस्तर जिले के दरभा इलाके के पेदावाडा, माँझीपाल, दुड़मारास लोहण्डीगुड़ा के कोकडीगुड़ा,परियाँगुड़ा,छिंदबहार भानपुरी क्षेत्र के बाँसपानी गोंडियापाल,चेराकुर,पाथरी, कुंगारपाल दंतेवाड़ा ,बीजापुर ,सुकमा के जोदतराई ,घोटपाल ,गुमडा, जावंगा ,तोयनार,मुस्तलनर, कडतीपारा, कुआकोंडा ,मेटापाल, छोटे तुमनार, रोंजे, हाउरनार, भैरमगढ़, सेन्दुल, चेपुरपाल ,चिकरास, पेदाकवाली जैसे दुरस्थ अंचलो में ध्वजारोहण किया गया। ज्ञात हो कि इस महाअभियान को सफल बनाने परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता लगभग एक माह पूर्व से बैठक,सम्पर्क जैसे तैयारियों में लगे हुये थे।