रवि फसल धान हेतु जलाशय के पानी छोड़ने हेतु किसान मोर्चा एवं किसानों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया

0
187

जिला किसान मोर्चा एवं आसपास के लगभग 100 किसानों द्वारा आगामी रबी फसल धान हेतु जलाशय से पानी छोड़ने हेतु राज्यपाल के नाम जिला एडीएम योगेश श्रीवास को तत्काल पानी छोड़ने की मांग की गई उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रवि फसल दलहन तिलहन हेतु बांध से पानी देने व रवि फसल धान हेतु पानी नहीं देने का निर्णय लिया गया है जो कि अनुचित है ।

ज्ञापन में कहा गया है कि दलहन तिलहन के बजाय सरकार धान की फसल हेतु पानी की सुनिश्चित व्यवस्था करवाएं दलहन तिलहन फसल लेने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है साथ ही दलहन तिलहन फसल लगाने से बंदरों का प्रकोप बहुत ज्यादा हो जाती है इसलिए किसान अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं जिससे उन्हें रवि फसल सीजन में आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है दलहन तिलहन फसलों के लिए जलाशयों से पानी छोड़ा जाएगा तो किसानों किसानों द्वारा लगाए गए दलहन तिलहन की फसल सड गल कर नष्ट हो जाएगा क्योंकि किसानों की खेतों तक पानी पहुंचने के लिए शासन द्वारा पक्की नाली का निर्माण नहीं हुआ है साथ ही दलहन दलहन तिलहन खरीदी की उचित व्यवस्था शासन नहीं होने के कारण उत्पादित फसलों को बिचौलियों के पास कौड़ियों के भाव में बेचने को किसान मजबूर हो जाते हैं अतः समस्त किसान मांग करते हैं कि दलहन तिलहन हेतु पानी के बजाय धान की फसल हेतु पानी की मांग करते हैं यदि मांग पूर्ण नहीं होने पर किसान मोर्चा एवं किसानों द्वारा आगामी दिनों में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा तोमन साहू जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा हेमंत साहू गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष टीकाराम निषाद प्रताप साहू श्यामल साहू दिनेश साहू महेश्वर यादव लोकेश्वर साहू जी साहू अमर सिंह साहू रविंद्र कुमार सिमरिया कचित् साहू शिवकुमार साहू राजकुमार कोलियार सेवाराम चुरेंद्र कन्हैया लाल यादव पार्थ साहू धर्मेश साहू मन्नूलाल झोरी ओम प्रकाश रात्रे भोला राम साहू संत राम नेताम आदि की उपस्थिति रही