दल्ली राजहरा के कृष्णमूर्ति बने स्ट्रांग मैनऑफ़ छत्तीसगढ़

0
450

दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग बेंचप्रेस एंड एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन 25 फरवरी को स्वामी विवेकानंद भवन जिला दुर्ग में हुआ। जिसमें राजहरा माइंस वेट एवं पावरलिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा । कृष्णमूर्ति ने मास्टर पावर लिफ्टिंग 77 किलोग्राम वर्ग समूह में 120 किलोग्राम बेंच प्रेस कर स्वर्ण पदक जीते और स्ट्रांग मैन ऑफ छत्तीसगढ़ का किताब भी जीता l वे पूर्व में भी वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं l इसी तरह एथलेटिक्स ,स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग ,पंजा कुश्ती में भी कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर दल्ली राजहरा एवं पूरे छत्तीसगढ़ को गौरांवित कर चुके हैं । अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्ण मूर्ति राजहरा माइंस वेट वा
पावरलिफ्टिंग के कोच भी हैं। इसी तरह छगन साहू ने मास्टर 69 किलोग्राम वर्ग समूह में स्वर्ण पदक जीते पूर्व में भी कई बार पदक जीतकर राजहरा को गौरांवित कर चुके हैं l साथ ही पावरलिफ्टिंग व पंजाकुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं ।
मधुकर सिंह राजपूत ने भी मास्टर 62 किलोग्राम वर्ग समूह में स्वर्ण पदक जीता वह कई बार राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग में पदक जीत कर दल्ली राजहरा का नाम रोशन कर चुके हैं ।
मनोज कुमार जायसवाल ने मास्टर 83 किलोग्राम वर्ग समूह में स्वर्ण पदक जीता आगे भी इनसे कई पदक जीतने की उम्मीद है l इसी तरह घनश्याम राव ने भी मास्टर 73 किलोग्राम वर्ग समूह में सिल्वर मेडल जीते हुए अपने समय के धाकड़ ,व आर्मी रिटायर फौजी हैं ,और आज भी प्रतिदिन व्यायाम करते है। इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्ण मूर्ति को दिया उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक  आर. बी. गहरवाल उपमहाप्रबंधक नगर प्रकाशक टी.ए. मंगेश सेलकर सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एमके रेड्डी सहायक महाप्रबंधक विद्युत अतुल कालेश कनिष्ठ प्रबंधक स्टेट  महेंद्र कछुवाहा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों में  रणजीत सिंह ठाकुर एस अंसारी राजेंद्र कुमार, राजपूत, शेषनाथ गुप्ता,परमेश्वर,मोहन, तारा सिंह,सोनू बग्गा, विक्की बग्गा, जय साहनी, भोला दास, विशाल, रणवीर सिंह, भूपेश सिंह, अर्जुन, कोमरे, गज्जू साहू और राजेश पांडे आदि ने बधाई दी l