दल्लीराजहरा के युवक को शराब के नशे में पुलिस से बहस करना भारी पड़ गया | घटना बीती रात्रि की है गस्त प्वांइट डियुटी पर फव्वारा राजहरा में तैनात कर्मचारी आर0/16 एवं आर/250 कुमलाल वर्मा थाना राजहरा जिला बालोद (छ0ग0) द्वारा दीपक कुमार रुपानी पिता जुगेश कुमार रुपानी वार्ड क्र 02 पंडरदल्ली को रोककर गस्त डियुटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा पुछे गये प्रश्नो का जवाब संतोषप्रद न देते हुयें वाद विवाद कर कर्मचारियों को देख लेने की धमकी देने लगा जिसे समझाने का कर्मचारियों द्वारा भरसक प्रयास किया गया किन्तु नही माना और मारने पीटने के लिये आमादा हो गया था ।
युवक उद्दण्ड एवं अपराधिक प्रवृत्ती का व्यक्ति है अक्सर लगभग रात्रि 12.00 बजे के बाद शहर में अनावश्यक रूप से घुमते रहता है जिसे मनाही करने पर विवाद करता है घटना दिनांक से पूर्व युवक को रात्रि 12.00 बजे के बाद अनावश्यक नही घुमने हिदायत दिया गया था किंतु युवक अपने आदत में सुधार नही ला रहा है। सिरफिरे युवक के कृत्य से शांति भंग होने की आशंका बना हुआ है | शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अन्य कोई विकल्प नहीं होने से सिरफिरे युवक को धारा 151 जाoफौ0 में दिनांक 09.09.2021 के 09.20 बजे गिरफतार किया गया परिजन को गिरफ़्तारी की सूचना दी गई | जिसे भारी से भारी राशि से प्रतिभूत करने हेतु इस्तगाशा न्याय हेतु न्यायालय पेश है।