03 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
आरोपियों के कब्जे से 7500/- रूपये नगदी बरामद
बस्तर पुलिस को आसना में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 03 जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल हुई है। ज्ञात हो थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ जुआड़ी आसना में ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ,ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान 03 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 7500/-रूपये नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम जगदीश पाणिग्रही , शंकर ठाकुर, गुरु नारायण पाणिग्रही, सभी निवासी आसना जगदलपुर का होना बताएं एवं पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा रुपये -पैसे का दाम लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है उक्त 03 आरोपियों के विरूद्व सार्वजनिक जूआ एक्ट धारा 13 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है ।
नाम आरोपी –
- गुरु नारायण पाणिग्रही पिता कमलोचन पाणिग्रही निवासी आसना जगदलपुर
- शंकर ठाकुर पिता स्व0 मानसिंग ठाकुर निवासी आसना जगदलपुर
- जगदीश पाणिग्रही पिता स्व. मधुसूदन ठाकुर निवासी आसना जगदलपुर
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- एमन साहू
उपनिरीक्षक संजय वट्टी , पीयूष बघेल
सहायक उप निरीक्षक दिनेश उसेंडी, नीलाम्बर नाग
प्रधान आर. चोवादास गेंदले ,पुनीत शुक्ला
आर.- बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, लखन कवर ,प्रकाश नायक, शिव, दीपक कुमार