डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर, 22 नवम्बर 2021
आयुष विभाग, नारायणपुर द्वारा निशुल्क ज़िला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन 21 नवम्बर को साप्ताहिक बाजार स्थान, नारायणपुर मे किया गया। शिविर मे विभिन्न प्रकार कि बीमारियां जैसे डाएबटीस, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, गठिया वात, जोड़ो के दर्द, कमर, पीठ एवं गर्दन का दर्द, चर्म रोग, एलर्जी, सोरायसिस, एक्जिमा, कब्ज, एसिडिटी, बवासीर, सर्दी, जुकाम, बुखार, मूत्र रोग, पथरी, गुर्दे के रोग, पीलिया, अनिद्रा, गंजापन, माइग्रेन, तनाव एवं मानसिक रोगो, स्त्रियों के रोगों, बच्चों के रोगों एवं अन्य जटिल रोगों का आयुष चिकित्सा पद्धतियों (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी एवं होम्योपैथी) द्वारा उपचार एवं परामर्श की सुविधाएं दी गई। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों के रूप मे साहित्यकार एवं अधिवक्ता शिवकुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधी, अजय देशमुख एवं ज़िला आयुर्वेद अधिकारी,डॉ. सत्येंद्र नाग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवकुमार पांडे ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियां हमारे देश की प्राचीन उपचार पद्धतियां है, और इसे घर घर तक पहुंचाना चाहिए। वहीं श्री अजय देशमुख ने कार्यक्रम की सराहना की और लोगो से अपील करते हुए कहा कि शिविर मे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले। शिविर में 487 मरीजो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जोड़ो के दर्द, कब्ज, बवासीर एवं चर्म रोगों के मरीज पाये गए। कार्यक्रम मे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारीगण डॉ.धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ.धनेश्वर साहू, डॉ.रविनारायण भुईयां, डॉ.लालचन्द साहू, योग चिकित्सक डॉ. लेकेश्वर साहू, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर साहू, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखी राम सिवारे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.सत्येंद्र नाग ने देते हुए जनसामान्य से अपील किया कि अधिक से अधिक आयुष चिकित्सा को अपनाएं।