जगदलपुर। भारत किसानों का देश है जहां कड़ी मेहनत कर किसान न केवल अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं बल्कि उनके उगाए हुए साग-सब्जी और अनाज से अन्य लोगों का भी जीवन चलता है। मोदी सरकार ने आखिरकार कृषि कानून वापस ले लिया यह किसानों की जीत है। लगातार अधिकार के लिए लड़ते हुए उनकी जीत हुई। किसानों की जीत का मतलब है भारत की विजय। दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को तीन जगह भूसारास, नकुलनार और कारली दंतेवाड़ा में पदयात्रा के बाद सभा को संबोधित करते यह उदगार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। मोदी सरकार में जितनी महंगाई बढ़ी है उतनी कभी नहीं बढ़ी। पेट्रोल और डीजल का दाम 100 से उपर चला गया। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कम कमाई करने वाले लोग घर के सामान में कटौती कर अपने वाहन में पेट्रोल डलवा रहे हैं। वहीं डीजल का दाम बढ़ने से परिवहन का भाड़ा भी बढ़ जाता है। इसलिए हर वस्तु का दाम लगातार बढ़ा है जिसका नुकसान गरीबों को हो रहा है। बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण नहीं करना केंद्र सरकार की नाकामी है। जिसका खामियाजा केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। क्योंकि महंगाई के कारण
हर वर्ग केंद्र सरकार की नीति से नाखुश हैं। सुकमा जिले के अपने गृहग्राम नागारास से निकल कर सुबह वे सबसे पहले भूसारास पहुंचे, जहां कांग्रेसियों और ग्रामवासियों ने उद्योग मंत्री का जोशिला स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ स्वागत करते हुए लोग पदयात्रा में शामिल होते गए, जमकर नारेबाजी की गई। जिसमें महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। कवासी लखमा ने कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि महंगाई के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार की विफल नीति को लेकर गांव-गांव में जाकर लोगों को यह बताना है कि केंद्र की सरकार किस तरह जनता के साथ नाइंसाफी कर रही है। लाखों लोगों को नौकरी देने का वादा और महंगाई कम करने का आश्वासन दोनों में ही केंद्र सरकार फेल हो गई है। प्रभारी मंत्री का भूसारास के बाद नकुलनार और कारली में कांग्रेसियों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। लोक नर्तक दलों के साथ कवासी लखमा पदयात्रा में सड़कें नापी। उन्होंने गांव के ग्रामीण और शहर के नागरिकों से अपील करते कहा कि लगातार महंगाई बढ़ाकर जनता को परेशान करने वाली मोदी सरकार को सबक सिखाना है। दंतेवाड़ा पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर में देवी की पूजा अर्चना की। उन्होंने बस्तर और छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर विधायक देवती कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार