डौंडीलोहारा नगर में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी सलामी – अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा

0
253

नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण संपन्न – गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने समस्त नगर वासियों क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी लोहारा के कर कमलो से नगर पंचायत डौंडीलोहारा में ध्वजारोहण संपन्न, गणतंत्र दिवस नगर पंचायत डौंडीलोहारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |

महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मंत्री कार्यालय में विद्या शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के मुख्य अतिथि एवं लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्षता और हस्तीमल जी सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा अनीता साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा प्रकाश राव शर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा सम्मानित पार्षद साथी झुमुक कोसमा, अशोक चनाप, शोहदरा देवांगन, ममता शर्मा, कान्हा सिंह टाक युवा नेता मंत्री कार्यालय सचिव नेताम सर धर्मेंद्र नायक एवं अन्य कर्मचारी जनप्रतिनिधि आम नागरिक गण की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

विवेकानंद चौक में किरण देवी लोढा के मुख्य अतिथि और लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्षता एवं हस्तीमल जी सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद संयुक्त महामंत्री ताराचंद जी लोढा के उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न इस कार्यक्रम में पार्षद साथी ममता शर्मा, अंबिका निषाद, अनीता साहू, यूथ कांग्रेस के तिलोक सोनी, कमलेश सिंह टाक, उत्तम जैन, मिश्री लाल लोढा, मोनू लोढा, विकास जैन, शैल टाक और नगर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी बंधु विवेकानंद चौक में सम्मिलित हुए |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

राष्ट्रगान समिति द्वारा इकबाल अरोरा के मुख्य अतिथि में अध्यक्षता नरेंद्र कुमार लूकंड़ व लोकेश्वरी साहू के विशेष आतिथ्य में राष्ट्रगान समिति के सभी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में काली मंदिर चौक पर ध्वजारोहण संपन्न |

लोकेश्वरी गोपी साहू के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभा सिंह राजपूत वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद एवं अशोक चनाप पार्षद वार्ड क्रमांक 1 के उपस्थिति और टिकरापारा के समस्त माता बहने आम नागरिक बंधुओं की उपस्थिति में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण संपन्न |

कार्यालय नगर पंचायत डौंडीलोहारा में अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ध्वजारोहण की इस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं विशेष अतिथि हस्तीमल जी सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ,गोपाल प्रजापति जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा गुलाब भंसाली मीडिया प्रभारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान एवं सभी पार्षद साथियों व एल्डरमेन और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता दीदियों के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया इस कार्यक्रम में पूरे 15 वार्ड के सभी सम्माननीय पार्षद साथी अशोक चनाप, शोभा राजपूत अंबिका निषाद ममता शर्मा मनी बघेल माया ठाकुर शोहदरा देवांगन रहमत कोसमा झुमुक कोसमा सुभद्रा टांडेकर, नगर पंचायत स्टॉप सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष पंकज चंद्राकर अमित श्रीवास्तव राम यश पटेल महेंद्र साहू पुरुषोत्तम चंद्राकर गोविंद उइके सुभाष श्रीवास्तव राम गुलाल सिन्हा महेंद्र बघेल नीलकंठ ठाकुर प्रकाश ठाकुर दीपक यादव लक्ष्मी तिवारी और हमारे स्वच्छता समूह के दीदी बहने एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता साहिका ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रही |

बाजार चौक डौंडीलोहारा मे लोकेश्वरी गोपी साहू और विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं समस्त पार्षद साथियों अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया उक्त जानकारी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपी साहू जी ने दी डौंडीलोहारा नगर के गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न चौक चौराहों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक तमाम जनप्रतिनिधि गण माताएं बहने के उपस्थिति में पूर्ण श्रद्धा के साथ गणतंत्र दिवस सौहार्दपूर्ण खुशनुमा माहौल में मनाया गया |

इसके साथ ही कार्यालय नगर पंचायत डौंडीलोहारा, माननीय मंत्री अनिला भेड़िया कार्यालय, विवेकानंद चौक, टिकरापारा गांधी चौक, बाजार चौक, काली मंदिर चौक एवं स्कूलों शासकीय प्राथमिक, मिडिल इंग्लिश, हिंदी मीडियम स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ |