बालोद – पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर दिनांक-05.03.2022 को चौकी कंवर थाना गुरूर द्वारा अवैध शराब बिकी पर रेड कार्यवाही में चौकी क्षेत्र ग्राम पलारी बोहारा, अरकार की ओर रवाना हुये थे। पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि ग्राम अरकार का ढालु राम देवांगन अपने लाल काला कलर का होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर लाल काला कलर का होण्डा ड्रीम यूगा मोटर सायकल में सामने की ओर पेट्रोल टंकी की उपर एक काला नीला रंग का झोला मे अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पाये जाने आरोपी ढालु राम देवांगन पिता स्व० राम्हुराम देवांगन उम्र 51 वर्ष सा0 ग्राम अरकार चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुये एक काला नीला रंग के झोला में 55 पौव्वा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम०एल कुल जुमला 9.900 बल्क लीटर किमती 4400 रू एवं एक लाल काला कलर का होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल कीमती करीब 40,000 रू को गवाहो समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
जप्त शराब को मौके पर ही शील बंद कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा-34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने पर मौके पर ही गवाहो के समक्ष समय करीब 21:40 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त शराब एवं मो0सा0 को लेकर हम० स्टाफ चौकी कंवर आये एवं अपराध कमांक-122/2022 धारा-34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी ढालु राम देवांगन को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रोहित मालेकर, चौकी प्रभारी उप.निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि0 अनित राम यादव प्र0आर0-श्रीराम उइके, आर०-दीपक कतलम, जितेन्द्र साहू,आर. सुनील बघेल, आर. पुलेश कटेन्द्र,आर0-टिकेन्द्र कुमार सोरी, आर-राजेन्द्र साहू का सराहनीय भुमिका रही।