चैत्र नवरात्रि पर्व पर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा हैं।

0
94

भानपरी..। इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। और समापन 11 अप्रैल को होगा। नवरात्रि की नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा की जाती है, कंरनदोला,मुरकुची,केसरपाल,फरसागुडा, आसपास के देवी मंदिरों में भव्य सजावट करते हुए रंगीन झालरों से मंदिर स्थलों को सजाया गया है साथ ही इन मंदिरों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है नवरात्र में ग्रामीण क्षेत्र में अनेक श्रद्धालुओं द्वारा 9 दिनों तक पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है क्षेत्र भानपुरी क्षेत्र के मंदिरों में भक्ति मय वातावरण बना हुआ है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पूजा- अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं ।