छत्तीसगढ़ चमक फिर राष्ट्रीय पटल पर…एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से फिर बढ़ा छत्तीसगढ़ का मान••••

0
72

🛑 जिला महामंत्री अनवर खान ने बस्तर सहित प्रदेशवासियों की ओर से संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी……

🛑 बीते 3 वर्षों में कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुका छत्तीसगढ़ फिर एक बार राष्ट्रीय पटल पर चमका.

🛑 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के हाथों दिया जाएगा….

🛑 जिला पंचायत कबीरधाम का चयन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए होने पर राज्य के मुखिया व जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं…

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान ने बयान जारी कर बताया कि बीते 3 वर्षों में कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुका छत्तीसगढ़ फिर एक बार राष्ट्रीय पटल पर चमका है इस बार पं दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2022 के लिए जिला पंचायत कबीरधाम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रधानमंत्री यहां तो प्रदान किया जाएगा उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न उल्लेखनीय कार्य हुए यहां मुख्य रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार दिया गया महिलाओं को आजीविका संवर्धन से जोड़ा गया वही काम पंचायत क्षेत्र में अधोसंरचना विकास जैसे सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य किए गए इसी के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत पुरस्कार के लिए चुना गया भूपेश सरकार ने राज्य को राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ी आज राज्य शासन के महत्वाकांक्षी सफल योजनाओं के क्रियान्वयन के कारण छत्तीसगढ़ देश का रोल मॉडल के रूप में जाना जाता है राज्य की भूपेश सरकार एक बार फिर राष्ट्रीय पुरस्कार में प्रथम पंक्ति में रही जिसकी प्रदेश की जनता ने मुखर होकर प्रशंसा की।

खान ने बताया कि भूपेश सरकार की इन उपलब्धियों ने पहुंचाया फिर एक बार छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पटल पर…..
कांग्रेस की भूपेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान संवेदनशीलता दिखाते जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 28836 परिवारों को 100 दिवस रोजगार प्रदान कर राष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़ को सम्मान दिलाया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 96 लाख से अधिक मानव दिवस रोजगार ग्रामीणों को दिया गया जो कि सालाना लेबर बजट के लक्ष्य का 100 प्रतिशत से अधिक रहा। खान ने बताया कि महिला आजीविका संवर्धन के लिए कम्यूनिटी फार्मिंग का कार्य ग्राम पंचायत राजानवागांव एवं बम्हनी में कराया जा रहा है।राजानवागांव में महिला समूह की ओर से सब्जी उत्पादन कर 1.80 लाख रुपए से अधिक की आमदनी अर्जित किया है । साथ ही बम्हनी जनपद पंचायत कवर्धा के महिला समूह की ओर से 1.40 लाख रुपए की आमदनी अर्जित की गई है। खान ने बताया कि जिले में 158 बैंक सखी कार्यरत हैं, जिनकी ओर से शासकीय योजनाओं की राशि का भुगतान हितग्राहियों के घरों में जाकर किया जा रहा है। अब तक 34 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है जिसकी पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है।भूपेश सरकार के सफल योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले के 7 अलग-अलग स्थानों में महिला समूह की ओर से भोर कलेवा नामक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की बिक्री का केंद्र चलाया जा रहा है। इन केंद्रों में 75 महिला जुड़ी हुई हैं, जो प्रति माह में 7 हजार से 8 हजार रुपए महीने की आमदनी अर्जित कर रही हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के 468 ग्राम पंचायतों में से 220 गौठानों का निर्माण कराया गया, जिसमें 1100 नग वर्मी कम्पोस्ट टैंक तथा 1100 नग नाडेब कम्पोस्ट टैंक का निर्माण कराया गया। इनमें से प्रत्येक 4 माह के अंतराल पर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। इस तरह दोनों टैंक (वर्मी/नाडेब) के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 39 हजार 600 टन वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है।जल संवर्धन के कार्य के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से नर्मदा नाला का जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। इससे जल स्तर में वृद्धि होकर ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा है। खान ने बताया कि भूपेश सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत बागवानी विभाग और रूर्बन मिशन से सब्जियों एवं फलों का उत्पादन बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर जल संचयन बढ़ाने के लिए ड्रीप सिंचाई प्रणाली स्थापित की गई है। इस तकनीक अच्छा उत्पादन और किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई और पानी की बचत हुई। गौरी कृपा स्व-सहायता समूह राजानवागांव की ओर से प्रिंटिंग प्रेस की गतिविधि का संचालन किया जा रहा है। जिले के अंतर्गत सभी विकासखंड के स्व-सहायता समूह की पुस्तकों की आपूर्ति कर समूह की ओर से 3 लाख 45 हजार रुपए का आय अर्जित किया गया है। महामंत्री खान ने बताया कि जय बूढ़ादेव स्व-सहायता समूह पथर्रा विकासखंड कवर्धा की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचायत विभाग एवं पशु पालन विभाग के साथ मिलकर कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है। इससे महिला स्व-सहायता समूह को 1 लाख 16 हजार रुपए का आय अर्जित हुई है।महामंत्री अनवर खान ने बताया कांग्रेस की भूपेश सरकार ने कई विसंगतियों व सीमित समय अथवा सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य को विकास और उन्नति से जोड़कर राष्ट्र स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरान्वित करने का काम किया जिसके लिए प्रदेश की जनता उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कृतज्ञता से सहृदय आभार व्यक्त करती है।