शहर में चलती वाहन से सामान चोरी के वारदात में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

0
70

शातिर चोरो के द्वारा चलती आटो वाहन में हुक फंसाकर की गई थी चोरी
आरोपियों के द्वारा मोटर सायकल में सवार होकर घुम घुम कर किया जा रहा था चोरी
आरोपियो से 02 टिना रिफाईन तेल एवं मोटर सायकल बरामद।
जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 5,000/- रूपये।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र गोल बाजार मेनरोड में चलती हुई आटो से हुए चोरी के आपराधिक वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 24.04.2022 के दिन 13ः40 बजे बाईक सवार 03 अज्ञात चोरों के द्वारा चलती आटो वाहन क्रमांक-c g17km7162 से चोरी की घटना को अंजाम देकर 02 टिना सोयाबीन रिफाईन तेल कीमती 5,000/-रूपये चोरी कर, लिया गया था। उक्त घटना पर प्रार्थिया विवेक कुमार पारख के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में चोरी (379,34) भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। दौरान अनुसंधान शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों एवं क्षेत्र के लोगों के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। दौरान पतासाजी में संदेह के आधार पर 03 संदिग्ध की पहचान कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर संदेहियों- सनीश यादव उर्फ सन्नी,ईश्वर तंती उर्फ पप्पु एवं दिलिप रावट के द्वारा घटना दिनांक को गोल बाजार मेनरोड में चलती हुई आटो में हुक फंसाकर कर, 02 टिना सोयाबीन रिफाईन तेल को चोरी करना स्वीकार किया गया है। तीनों आरोपियों से संपत्ति बरामद कर जप्त किया गया है एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

नाम आरोपी-

1. निगरानी बदमाश-सनीस उर्फ सन्नी यादव पिता सुरेश यादव उम्र 23 साल नि0 नयामुण्डा
2. निगरानी बदमााश-ईश्वर तंती उर्फ पप्पू पिता भरतो तंती जाति चण्डार उम्र 23 साल नि0 नयामुण्डा जगदलपुर।
3. दिलिप रावट पिता स्व0 तिमन रावट उम्र 23 साल नि0 नयामुण्डा जगदलपुर।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
उपनिरी. – होरीलाल नाविक
सउनि. – नरहरि वैष्णव
प्र.आर. – पुनीत शुक्ला
आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम,युवराज सिंह ठाकुर एवं सैनिक शिव यादव।