ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील टोपर पंचायत के युवाओं को खेल सामग्री प्रदान की

0
71

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्रामीण खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोपर के युवाओं को क्रिकेट किट, फुटबॉल एवं वालीबॉल किट प्रदान किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है शहर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए गांधी मैदान हाथा ग्राउंड, सिटी ग्राउंड एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया है इसके अलावा धरमपूरा में क्रिडा परिसर में शहीद गुंडाधूर तीरंदाजी एकेडमी का निर्माण किया गया है उन्होंने कहा की टोपर पंचायत बहूत ही सूदूर संवेदनशील वनांचल की ग्राम पंचायत है जो पूर्व में मावलीपदर पंचायत में शामिल था पर अब यह पंचायत अलग होकर स्वतंत्र पंचायत है जिससे इस पंचायत का विकास हो सकेगा इस क्षेत्र के युवाओं की खेल सामग्री की मांग थी जिसे पूरा किया गया है अब यहां के बच्चों को खेल सुविधाओं की कमी नहीं होगी |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, महादेव नाग, मानसिंह ठाकुर,दयालू नाग,कमलसाय नाग,मनोज नाग,सुखरू नाग,सुखसन नाग,घसिया बघेल,मंगल राम बघेल,आसमन नाग, सोमनाथ , राजेश,साधू,रामू,जयमन,रुकधर,गंगा,लखू,मनिराम, कमलसाय समेत ग्रामीण उपस्थित रहे |