प्राथमिक शाला सोरगांव में बस्ता विहीन शिक्षा आयोजन के तहत स्कूली बच्चों का रस्सा खींच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
118

भानपुरी विकास खंड बस्तर के सोरगांव संकुल के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला सोरगांव में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को बस्ता विहीन शिक्षा का आयोजन के तहत इस शनिवार विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमे रस्सा खींच प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह और आनंद लेकर भाग लिए। निर्णायक के रूप में स्वयं प्रभारी शिक्षक धनेश्वर ध्रुव व आश्रम की शिक्षिका जसिंता इक्का व धर्मेंद्र प्रधान रहे। संकुल के सीएसी डी डी पंत ने खेल के लिए रस्सा उपलब्ध कराए व बताए कि बच्चे इस तरह के खेल व अन्य सह शैक्षिक गतिविधि कराए जाने से गुमसुम व संकोची प्रवृति का बच्चा भी मुखर हो जाता है और बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ जाता है। शाला त्यागी होने की प्रवृति में कमी आता है।