अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 04 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

0
709

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 01.10.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपियों द्वारा रूपये पैसों के हार जीत का दांव लगाकर सट्टा लिखने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी

आशा मधुकर पिता मधु मधुकर उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क0 3 टेबलर सेट राजहरा थाना राजहरा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी डाट पेनएवं नगदी रकम 735 रूपये

रमेश मंडावी पिता तीरथ राम मंडावी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क0 27 मनोहर दुकान के पीछे राजहरा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी डाट पेन एवं नगदी रकम 610 रूपये,

शशांक कुमार मायती पिता तारपद मायती उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड क० 3 टेबलर सेट कला मंच के पास राजहरा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी डाट पेन एवं नगदी रकम 800 रूपये, एवं

भुपेन्द्र सिंह बाम्बेश्वर पिता मनोहर सिंह बाम्बेश्वर उम्र 41 वर्ष निवासी सुभाष चौक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, डाट पेन एवं नगदी रकम 620 रूपये
जुमला नगदी रकम 2765 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाहियां की गईं है।

उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सूरज साहू, विजय जगत, प्रधान आरक्षक ईश्वर चंद्राकर, आरक्षक भुनेश्वर यादव, संजय चेलक, धर्मेंद्रसेन , सुरेंद्र देशमुख ,म0आर0 देवकुमारी ठाकुर तथा थाना राजहरा स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home