डी.जे. संचालक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

0
36
  • शहर के डी.जे. संचालक द्वारा देर रात्रि अत्यधिक साउण्ड में बजाया जा रहा था, शहर में
  • डी.जे. के संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही।
  • मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में हुआ दर्ज डी.जे. संचालक से (साउण्ड सिस्टम) एम्लीफायर, साउण्ड सिस्टम बाॅक्स जप्त

जगदलपुर उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर में डी0जे0 संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में दिनांक 06.12.2022 को महादेव घाट के एक शादी समारोह के दौरान डी0जे0 साउण्ड सिस्टम बहुत अत्यधिक आवाज में बजा रहा है कि सूचना प्राप्त हुआ है।

जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहॅुच कर, प्राप्त सूचना अनुसार महादेव घाट साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम-धनेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व.सुरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी पावर हाउस चैक विजय वार्ड, जगदलपुर का रहने वाला बताया जिनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अवहेलना करते हुये देर रात्रि में अत्यधिक साउंड सिस्टम डी0जे0 बजाते पाये जाने पर, डी0जे0 संचालक से (साउण्ड सिस्टम) 01 नग एम्लीफायर, 02 नग साउण्ड सिस्टम बाॅक्स को जप्त कर, आरोपी के खिलाफ धारा 291 भादवि0, 4,5,15 छ0ग0 कोलाहल अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।