एक नजर – दल्लीराजहरा के किस वार्ड से कितने संक्रमित पाए गए
आज पाए गए दल्ली के संक्रमितों में वार्ड क्र 03 से 01, वार्ड क्र 08 से 03, वार्ड क्र 09 से 01, वार्ड क्र 15 से 01, वार्ड क्र 21 से 02, वार्ड क्र 22 से 01, मानपुरचौक से 01 और न्यू बस स्टैंड में स्थित आरोग्य अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई | इसके अलावा डौंडी से 03, कच्चे से 01 एवं राजनांदगांव से 01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए | इन सभी का कोरोना टेस्ट यहीं दल्लीराजहरा में किया गया था | इस प्रकार दल्लीराजहरा में कूल संक्रमितों की संख्या 16 है | प्रशासन द्वारा बार बार सुरक्षित रहने हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं घर से निकलने पर मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है | आपको बता दें कि दुर्ग जिले में कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण के भयंकर परिणामस्वरुप 20 से 30 सितम्बर तक पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है | इसलिए सुरक्षित रहें, घर में रहें और मास्क का प्रयोग करें | विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया सिटी मीडिया भी नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध करता है कि घरों से कम से कम निकले एवं सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें जिससे स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख बड़ी हानि से बचे |दल्लीराजहरा में मिले 16 पॉजिटिव जिसमे डौंडी, कच्चे एवं राजनांदगांव से आये हुए 05 संक्रमित भी शामिल है | आज मिले 16 पॉजिटिव में से 05 को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि बाकि बचे 11 संक्रमितों को बालोद कोविड अस्पताल ले जाया गया है |
एक नजर – दल्लीराजहरा के किस वार्ड से कितने संक्रमित पाए गए
आज पाए गए दल्ली के संक्रमितों में वार्ड क्र 03 से 01, वार्ड क्र 08 से 03, वार्ड क्र 09 से 01, वार्ड क्र 15 से 01, वार्ड क्र 21 से 02, वार्ड क्र 22 से 01, मानपुरचौक से 01 और न्यू बस स्टैंड में स्थित आरोग्य अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई |
इसके अलावा डौंडी से 03, कच्चे से 01 एवं राजनांदगांव से 01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए | इन सभी का कोरोना टेस्ट यहीं दल्लीराजहरा में किया गया था | इस प्रकार दल्लीराजहरा में कूल संक्रमितों की संख्या 16 है |
प्रशासन द्वारा बार बार सुरक्षित रहने हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं घर से निकलने पर मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है | आपको बता दें कि दुर्ग जिले में कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण के भयंकर परिणामस्वरुप 20 से 30 सितम्बर तक पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है | इसलिए सुरक्षित रहें, घर में रहें और मास्क का प्रयोग करें |
विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया
सिटी मीडिया भी नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध करता है कि घरों से कम से कम निकले एवं सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें जिससे स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख बड़ी हानि से बचे |