सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत

0
1172

कांकेर जिले के कोरर से पुरी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद ये बच्चे ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी ट्रक ने ऑटो के बीच टक्कर मार दी। मौके में 5 बच्चों की मौत हो गई, 2 बच्चों ने कोरर अस्पताल पहुँचने के बाद दम तोड़ा। बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच है। दुर्घटना के बाद बचे ड्राइवर और एक बच्चे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल जो कि जंजालीपारा में ठेठेवार सामुदायिक भवन में संचालित अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले थे आसपास के कई गाँव के बच्चों को ऑटो के माध्यम स्कूल से आना-जाना करते थे। आज दिनांक 9.2.23 दिन गुरूवार को दोपहर के 3 बजे छुट‍्टी होने के बाद ऑटो चालक भावेश आठ बच्चों लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा था इसके बाद कोरर पेट्रोल के पास यह दुर्घटना घटी जिसमें तुएगहन निवासी 6 वर्षीय रूद्रदेवी, 7 वर्षीय रूद्र कुमार, बनोली निवासी 4 वर्षीय ईशान मंडावी, अस्तरा निवासी 6 वर्षीय मानव साहू, घोड़दा निवासी 8 वर्षीय पीयूष गावड़े पिता अनिल गावड़े, घोड़दा निवासी 8 वर्षीय निशांत गावड़े पिता राकेश गावड़े, गाड़ी में सवार थे । सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो कोरर से भानुप्रतापपुर लिए जा रहा था

तभी सूरज पेट्रोल पंप के पास सामने भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर होने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार पाँच बच्चों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं अन्य घायल तीन गंभीर बच्चों को कोरर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुँचते ही इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई एक बच्चे की हालत गंभीर है। आटो चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुँच गए थे और गंभीर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रिफर किया गया। मौके पर सभी वरिष्ठ अधिकारी भानुप्रतापपुर एसडीएम आईएएस प्रतीक जैन, एएसपी आईपीएस रत्ना सिंह व अन्य अधिकारी पहुँच थे जिला अस्पताल में सीईओ सुमीत कुमार, सीएमओ डाँ. अविनाश खरे और डीईओ भुवन जैन तत्काल व्यवस्था में जुटे हुए थे। पुलिस द्वारा ट्रक की जब्ती की कार्रवाई की गई है मौके ट्रक का चालक फरार है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल बच्चों की इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा- समाचार बेहद दु:खद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home