- पोलियो से देश को मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई रोटरी क्लब ने
जगदलपुर विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा गुरुवार को पोलियो जागरूकता अभियान चलाया गया। रोटरी क्लब द्वारा 10 नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ को पोलियो वॉरियर्स सम्मान दिया गया । ये सभी नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ 5 वर्षों से ज़्यादा समय से पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का कार्य कर रहे हैं।
जिनका सम्मान किया गया उनमें गीता यादव, बी पाटकर, दीपा शर्मा, दुलारी कश्यप, मुक्ता रॉय, सृष्टि दास, मुकेश्वरी सोरी, जयमनी, रानी पराशर एवं अनुषा सिंह शामिल हैं। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा महारानी हॉस्पिटल में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स भी पिलाया गया। रिपोर्ट मिलने तक 50 से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दिया जा चुका था। रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा पोलियो अवेयरनेस जन जन तक पहुंचाने के लिए अलग अलग चौक चौराहे पर होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। बता दें रोटरी इंटरनेशनल द्वारा अभी तक कुल 2.1 बिलियन डॉलर खर्च किया गया है जिससे आज पूरे विश्व में मुफ्त में पोलियो ड्रॉप्स पिलाया जाता है। रोटरी के माध्यम से आज 122 से अधिक देश पोलियो मुक्त हो चुके हैं। रोटरी इंटरनेशनल ने पूरे विश्व में अभी तक कुल 300 करोड़ बच्चों को पोलियो मुक्त कराया है। रोटरी क्लब जगदलपुर सदस्यों द्वारा इस अवसर पर स्पेशल बैज भी बनाया गया जिसमे ‘गुड बाय पोलियो, थैंक्स रोटरी ‘ अंकित है। रोटरी ने ‘एंड पोलियो नाऊ‘ कैंपेन चलाया है। विश्व पोलियो दिवस के इस प्रोग्राम के चेयरमैन विवेक जैन थे। रोटरी सदस्य सीए विवेक सोनी अध्यक्ष, अमित कुमार जैन उपाध्यक्ष, अंकित गोयल, एसएन अग्रवाल, जयप्रकाश चावड़ा, सुनील जैन, सिद्धार्थ कपूर, राहुल मोदी, राहुल जैन, नवीन भावसार, डॉ मनोज थॉमस एवं अन्य मौजूद थे। महारानी अस्पताल से इम्युनाइजेशन ऑफिसर डॉ. मैत्री संग पोलियो ड्रॉप्स डिपार्टमेंट का स्टाफ भी मौजूद था।