सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौण्डी में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0
513

डौण्डी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौण्डी में संविदा पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों जिसमें डाक्टर,स्टाफ नर्स, बीपीएम,बीडीएम,डाटा एंट्री ऑपरेटर,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट,ए एन एम,आरबीएसके टीम,आर एनटीपीसी सहित कर्मचारी अपने मांगों को लेकर आज 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं संविदा कर्मचारियों को कहना हैं कि छग सरकार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

के द्वारा अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारे कांग्रेस के सरकार सत्ता में आती है तो संविदा, अनियमित, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने का आश्वासन दिया था लेकिन राज्य में सत्ता सरकार आने के लगभग दो साल होने के बाद भी सरकार द्वारा कर्मचारियों को नजर अंदाज करते हुए कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया जिससे संविदा कर्मचारियों नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है।

ब्लाक अध्यक्ष डाॅ प्रकाश राठोर का कहना है कि

हम सभी संविदा अधिकारी, कर्मचारी लगातार कई वर्षों से सेवा दे रहे हैं लेकिन हम लोगों को उपेक्षित किया जा रहा है लगातार राज्य व केन्द्र सरकार के कार्ययोजनाओं को संचालित कर रहे कोरोनाकाल में सुबह-शाम लगातर ड्युटी कर रहे हैं हमारे कई कर्मचारी कोरोना से मौत हो गया कई कर्मचारी 30से 35 साल तक नौकरी करके रिटायरमेंट हो गया लेकिन सरकार द्वारा हमें अल्प मानदेय देकर काम लिया जा रहा है जिससे हम सब अपने नियमित करने के मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज से जा रहें हैं। जन समुदाय को होने वाले समस्याओं के लिए खेद प्रकट किया है।

मोमबत्ती जलाकर श्रृधांजलि अर्पित किया

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

कोरोनाकाल में अनेक अधिकारी कर्मचारी ड्युटी में कार्य करते हुए संक्रमित होकर अपने जीवन गंवा दिए जिनको याद करते हुए उनको मोमबत्ती जलाकर श्रृध्दांजलि अर्पित किया।