कोरोना ने बताया हर व्यक्ति के लिए जरूरी है बीमा : प्रकाश चंद

0
46
  • घटते ब्याज के बीच एलआईसी के पास है जीवन पर्यन्त गारंटीड प्लान

जगदलपुर भोपाल से पहली बार बस्तर पहुंचे भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल मैनेजर प्रकाश चंद ने शुक्रवार की शाम शाखा कार्यालय में अभिकर्ताओं और विकास अधिकारियों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति का बीमा जरूरी है। कोरोना ने यह एहसास कराया कि व्यक्ति को जोखिम सुरक्षा अधिक से अधिक लेनी चाहिए ताकि कुछ होने पर परिवार को पर्याप्त आर्थिक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कुल आबादी 12 करोड़ में से लगभग आधे लोगों का बीमा होना बाकी है। एलआईसी के पास जीवन पर्यन्त गारंटीड प्लान है। जबकि आज लगातार ब्याज दरें घट रही है ऐसा समय भी आ सकता है

जब लोगों को बैंक में पैसा रखने के लिए सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। कई देशों में ऐसे हालात बन गए हैं लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम के पास जीवन वर्षा, जीवन आजाद, जीवन शांति, पेंशन प्लान मौजूद हैं। जिसमें गारंटीड का प्रावधान है। साथ ही जोखिम सुरक्षा के लिए टर्म प्लान जीवन अमर भी है। जोनल मैनेजर ने कहा कि मेरे 37-38 साल के सर्विस में यदि मैं बस्तर नहीं आता तो बहुत कुछ मिस कर जाता। यहां आकर महसूस हुआ कि जगदलपुर शहर और बस्तर जिला काफी संभावनाओं वाला क्षेत्र है। जहां बीमा के लिए काफी अवसर है। उन्होंने जीवन बीमा के अभिकर्ताओं को निगम का नींव और रीढ़ बताते हुए उनकी कर्मठता के कारण एलआईसी पूरे विश्व में विख्यात है। इसी विश्वसनियता के चलते हर क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभिकर्ताओं से अपने सभी कस्टमर को गारंटीड और पेंशन प्लान देकर उनके भविष्य को और अधिक सुरक्षित तथा मजबूत करने की समझाईश दी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक ठाकुर ने कहा कि पूरे जोन ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी रायपुर मंडल कई मानकों में उच्च स्थान पर है। इसमें अभिकर्ताओं की मेहनत सराहनीय है। उन्होंने मार्च के महीने को सबके लिए लक्ष्य अर्जित करने का अवसर बताते कहा कि सुबह से देर रात तक बीमा धारकों के पास पहुंचकर उन्हें एलआईसी के गारंटीड और उपयोगी प्लान बताएं ताकि आर्थिक रूप से हर परिवार लाभान्वित हो सके। जगदलपुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेन्द्र भारती ने उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सामुहिक मेहनत से 15 मार्च तक शाखा को मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर जोनल मैनेजर प्रकाश चंद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास अधिकारियों, सीएलआईए, अभिकर्ताओं एवं ब्रांच के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मार्केटिंग मैनेजर संजीव मालवी, मैनेजर सेल्स जीबी सत्यनारायण समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। संचालन एबीएम अभिषेक जैन ने किया।बाक्स….नगर आगमन पर जोशिला स्वागतजोनल मैनेजर प्रकाश चंद और अन्य अधिकारियों के शुक्रवार को दंतेश्वरी एयरपोर्ट में जोशिला स्वागत किया गया। वहां से दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ वे शाखा कार्यालय पहुंचे। जहां स्वागत और उदबोधन के बाद चित्रकोट के लिए रवाना हो गए। शनिवार को प्र्रमुख पर्यटन स्थल कुटूमसर और तीरथगढ़ के खुबसुरत नजारे को देखा।