बालोद – जिला किसान मोर्चा बालोद ने कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020 का स्वागत किया है.इस अध्यादेश के माध्यम से राज्य सरकारों को मंडियों के बाहर कृषि उपज की ब्रिक्री करने की छूट के साथ टैक्स की बाध्यता ख़त्म की गई है.जिससे किसानो को अपनी उपज बेचने के लिए बहु विकल्प तैयार होंगे.साथ ही किसानो को फसलों का सही दाम मिल पाएगी .
इस अध्य!देश का स्वागत करते हुई भाजपा जिला अध्यछ कृष्णा कांत पवार ने कहा की यह विधेयक किसानो के हित में है विपक्ष द्वारा इतना होहल्ला मचाने के पीछे उनका किसान विरोधी चेहरा कही बेनकाब न हो जाये.
पूर्व विधयाक प्रीतम साहू ने कहा की इस विधेयक को लेकर विपक्ष द्वारा राज्यसभा में अमर्यादित आचरण के लिए याद किया जाएगा .संसद में विपक्ष का आचरण देख कर जनमानस समझ गया है कि विपक्ष का एक सूत्रीय एजेंडा स्वार्थ व् सुविधा की राजनीती करना है उनका समाज निति से कोई सरोकार नहीं है.
भाजपा जिला महामंत्री किशोरी साहू ने कह कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यह हम सब किसानो के लिए गौरव की बात है नरेंद मोदी जी ने कृषि व् किसानो को उसी गौरवशाली स्थान तक ले जाने का काम कर रही है.
वरिस्ठभाजपा नेता पवन साहू ने कहा की प्रधान मंत्री जी ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान का जो नारा दिया है उस नारे के अनुरूप किसान सम्मान निधि, किसान बीमा योजना , जैसे लाभकारी प्रावधानों के बाद किसानो को गलत नीतियों नीतियों की जंजीरो से मुक्त कर उन्हें कृषि उत्पादन बेचने की आजादी दिलाने का काम किये है.
जिला महामंत्री किसान मोर्चा तोमन साहू ने कहा कि देश के अन्नादाता किसानो के सम्मान और उनकी समृद्धि के लिए कटिबद्ध प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानो की आय दोगुनी करने के लिए हर उस बंद रास्ते को खोलने का काम कर रहे है जिससे देश का किसान आत्मनिर्भर बन सके .यह विधेयक एक-राष्ट्र , एक- कृषि बाजार बनाने हेतु क्रेन्द्र सरकार का
मजबूत प्रावधान है निश्चित ही यह विधेयक हम सब किसानो के लिए राम बाण साबित होगा.
इसविधेयक का स्वागत करने वालो में पुर्व जिला अध्यछ भाजपा लेखराम राम साहू बीरेंद्र साहू छगन देशमुख यादराम साहू देवेंद्रजैसवाल प्रमोद जैन होरीलाल रावटे चमनलाल साहू टो सोमेश
साहू चेमन देशमुख रमेश सोनवानी ठाकुर राम चन्द्राकर त्रिलोकी साहू मनोहर सिन्हा प्रकाश आर्य पुरन साहू राकेश यादव दुर्जन साहू प्रेम साहू दुस्यंत सोनवानी लीला राम सोनबेर सुरेश निर्मलकर छगन साहू शशि साहू,अदिभाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी पदाधिकारी गण शामिल है.