मासूम छात्र को शिक्षक ने और उसके पिता को पुलिस ने पीटा

0
190
  • शिक्षक के खिलाफ शिकायत करने पर आदिवासी की बेदम पिटाई

बकावंड पुलिस में शिक्षक के खिलाफ शिकायत करने वाले एक आदिवासी की पुलिस कर्मियों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित आदिवासी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बस्तर से की है। बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत पाहुरबेल निवासी बलिराम बघेल का सात वर्षीय पुत्र युवराज शांतिनगर शाला का विद्यार्थी है। स्कूल के शिक्षक सुखदेव सरकार ने जरा सी बात पर मासूम युवराज की निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी थी। युवराज को काफी चोटें आईं हैं। उसके पिता बलिराम बघेल ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की थी। सूचना पर 112 की टीम गांव पहुंची। टीम में शामिल पुलिस जवान आरोपी शिक्षक को पकड़ने के बजाय प्रार्थी बलिराम पर ही टूट पड़े। पुलिस कर्मियों ने लात घूंसों से बलिराम बघेल की बेदम पिटाई कर डाली और आरोपी शिक्षक को पकड़े बिना लौट गए। पीड़ित बलिराम बघेल ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जगदलपुर में की है। अब देखना यह है कि आरोपी शिक्षक और प्रार्थी की बेवजह पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है ? इस संबंध में बकावंड के थाना प्रभारी श्रीवास से चर्चा करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं आरोपी शिक्षक सुखदेव सरकार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे मिले ही नहीं।