भाजपा हमेशा आदिवासियों पर अत्याचार करती है : सांसद बैज

0
65
  • मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने जताई नाराजगी

लोहंडीगुड़ा बस्तर सांसद व अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक बैज ने मध्यप्रदेश में एक आदिवासी युवक के साथ भाजपा नेता द्वारा किए गए अमनवीय व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदिवासियों का अत्याचार व शोषण करती रही है। बैज ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर भारतीय जनता पार्टी के नेता का पेशाब करना इसका ताज़ा उदाहरण है। मध्यप्रदेश के सीभी जिले में सड़क किनारे बैठे एक आदिवासी युवक पर भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा पेशाब करना निंदनीय घटना है। बैज ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा आदिवासियों का अत्याचार व शोषण किया है साथ ही उन्हें तुच्छ समझने का काम किया है। छत्तीसगढ़ और बस्तर की बात करें तो यहां भी नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों का फर्जी एनकाउंटर किया जाता रहा है। जंगल में गई माता बहनों के साथ बलात्कार किया जाता था, उन्हे घर से ले जाकर गोली मार दी जाती थी। बैज ने कहा कि ताड़मेटला में सैकड़ों बेकसूर आदिवासियों के घर जला दिए गए। इस तरह के अनेक उदाहरण देते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के घटना घटना हुई उसे लेकर आदिवासी समाज भाजपा कभी माफ नहीं करेगा। इससे भारतीय जनता पार्टी का आदिवासी विरोधी चाल और चेहरा बेनकाब हुआ है। दिखावे के लिए भाजपा नेता पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन पूरी सरकार उसको बचाने पर लगी हुई है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में आदिवासी समाज के बीच जाकर मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के नाम पर हमेशा राजनीति करती आई है, लेकिन आज उनका चेहरा इस घटना के बाद से बेनकाब हो चुका है मध्यप्रदेश में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।