प्रधानमंत्री सम्मान निधि का 14 वी किस्त जारी करेंगे

0
664

बालोद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में 1.25 लाख किसान समृद्ध केंद्रों को राष्ट्र को समर्पित प्रधानमंत्री सम्मान निधि का 14 वी किस्त जारी व् यूरिया कोटेड सल्फर का शुभारंभ आज राजस्थान के सीकर से किया गया जिस का सीधा प्रसारण जिले के विभिन्न किसान समृद्धि केंद्रों किया गया इसी तहत बालोंद शहर स्थित राठी ट्रेडर्स में भी लाइव प्रसारण आयोजित कर किसानों को प्रधानमंत्री के उद्बोधन को दिखाया व सुनाया गया इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह किसान समृद्धि केंद्र किसानों के जीवन में समृद्धि लाएगी देश में अब तक 1.25 लाख की संख्या में किसान समृद्धि केंद्र खोले जा चुके हैं आगामी दिनों में यह संख्या 2.00 लाख से पार होने वाली है ।

निश्चित ही यह किसानों के आय को दुगुनी एवं किसानो की दशा और दिशा सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देगी इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जगदीश देशमुख मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश साहू राठी ट्रेडस के प्रोपराइटर परमेश्वर राठी नेशनल फर्टिलाइजर के मैनेजर श्रवण कुमार भगत किसान गण इंद्रजीत साहू फूल सिंह नरेश्वर दिनेश हिरवानी राजेंद्र सिन्हा मोहित कुमार काम लाल साहू नरेंद्र कुमार साहू हेमंत कुमार साहू अंकलूराम मांडले हीरामन लाल सोहन लाल ठाकुर चिरंजीवी साहू ठाकुर राम कोली अरे उमेश कुमार ठाकुर संजय सिखारे ओम प्रकाश निषाद गंगा राम साहू निर्मल कुमार साहू राजकुमार बिल्बिल सिंहआदि किसान गण उपस्थित रहे कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि बैठक में रहे व्यस्त विभिन्न किसान समृद्धि केंद्रों मे मोदी जी के सीधा प्रसारण जिला प्रशासन द्वारा किया जाना अनिवार्य था बालोद में वर्तमान में लगभग 200 से अधिक किसान समृद्धि केंद्र संचालित है जिसमें मात्र 30 स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये कार्यक्रम आयोजित के समय जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं कृषि उपसंचालक कृषि डी एस ध्रुव जिला कलेक्ट्रेट में बैठक व्यस्त रहेकिसान समृद्धि केंन्दो का सीधा प्रसारण किया जाना महत्वपूर्ण था किंतु जिले के कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि उदासीन एवं निष्क्रिय रहे जो कि किसानों के प्रति उनके असंवेदनशीलता को दर्शाता है