भूपेश ने जीत लिया माहारा समाज का भरोसा

0
22
  • अजा का दर्जा दिलाने का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया समाज ने

जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने फिर एक वादा पूरा कर दिखाया है। भूपेश बघेल सरकार और बस्तर के सांसद दीपक बैज की पहल पर माहारा समाज के लोगों को अनुसुचित जाति वर्ग का दर्जा मिला है। अब समाज के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनना भी प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए माहरा समाज ने भूपेश बघेल सरकार का आभार व्यक्त किया है।

बस्तर संभाग माहारा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि भूपेश है, तो भरोसा है कहावत को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने माहारा समाज का भरोसा जीत लिया है। समाज के पदाधिकारियों ने कहा है कि बस्तर संभाग में आदिवासी वर्ग के बाद सबसे ज्यादा आबादी माहारा समाज के लोगों की है। पिछले भाजपाई शासनकाल में इस समाज को कई प्रकार की यातनाएं झेलनी पड़ी और कई पदाधिकारियों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए। कांग्रेस के शासनकाल में हमारे समाज को सम्मान मिला है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज ने माहारा समाज का पालक बनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित केंद्रीय स्तर पर माहारा समाज की समस्याओं को रखा, जिसका प्रतिफल सामने है। कल देर रात माहारा समाज के प्रतिनिधियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेलसे मुलाकात कर उनके प्रति आभार जताया।