स्थानीय अतिथि शिक्षक (शिक्षण सेवक ट्युटर शिक्षक शिक्षा दूत) कल्याण संघ ने 11 वे दिन बविप्रा अध्यक्ष एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन

0
441

स्थानीय अतिथि शिक्षक बस्तर संभाग के प्रतिनिधि मण्डल ने आज बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी को अपनी 9 सूत्रीय मांग को सदन में रखने एवं सरकार तक पहुंचाने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।स्थानीय अतिथि शिक्षकों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी जायज मांग को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने हेतु आग्रह किया, महोदय ने आगे बात रखने हेतु आश्वस्त किया है।स्थानीय अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगे नियमित करण अभी वर्तमान में इन स्थानीय अतिथि शिक्षकों को बस्तर जिला में शिक्षण सेवक, कोंडागांव में ट्यूटर शिक्षक, सुकमा बीजापुर में शिक्षा दूत के नाम से जाना जाता है जबकि सभी जिलों में डीएम‌एफटी मद से इनकी नियुक्ति की हुई है पूरे बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षकों का सभी जिलों में एक ही नाम स्थानीय अतिथि शिक्षक हो 12 माह सेवा अवधि हो इनके स्थान पर किसी भी प्रकार का कटनी छंटनी ना हो। राज्य अतिथि शिक्षक (विद्या मितान)के लिए सरकार जो दिशा निर्देश जारी किया है वे हम स्थानीय अतिथि शिक्षक (शिक्षण सेवक ट्युटर शिक्षक शिक्षा दूत)पर भी लागू हो।विद्यामितान एवं आत्मानंद डीएवी स्कूल के शिक्षकों के समान हमें भी स्कूल शिक्षा विभाग से सम्मान जनक वेतनमान दिया जाए साथ ही 62 वर्ष तक जाॅब सुरक्षा दी जाए। सरकार से स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ यहीं मांग कर रहा है। उनकी जायज मांग को अगर सरकार पूरी नहीं करती है अनसुना कर देती है तो यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने के साथ ही आने वाले दिनों में उग्र आन्दोलन स्थानीय अतिथि शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। हमें उम्मीद है भूपेश सरकार हमारी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जल्द ही हमारी मांग को पूरा करेगी।