किरंदुल प्रकाश विद्यालय स्कूल में नए सत्र का प्रारम्भ विभिन्न गतिविधियों से किया गया

0
123

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल स्थित अंग्रेजी माध्यम के सबसे बेहतरीन स्कूल प्रकाश विद्यालय किरंदुल में नए सत्र का आगाज बड़े ही जोर शोर से किया गया । विदित हो कि 2 वर्षों से बच्चों की पढ़ाई कोविड-19 के कारण बहुत ही ज्यादा बाधित हुई थी। जिसके कारण सही समय पर ना तो स्कूल प्रारंभ किया जा सका ना ही बच्चों की पढ़ाई निरंतर की जा सकी। परंतु इन सभी आपदाओं से उभरते हुए इस वर्ष स्कूल में नये सत्र की पढ़ाई बड़े ही बेहतरीन ढंग से प्रारंभ की गई। वही प्रथम बार स्कूल आने वाले के.जी. के बच्चों में भी एक अलग ही उमंग व जज्बा पढ़ाई को लेकर देखा गया। के.जी. के बच्चों को वहां के शिक्षकों द्वारा खेल-खेल में जिस तरह पढ़ाई कराई जा रही है। उससे बच्चों में पढ़ाई के साथ विद्यालय आने में रुचि बनी रहती है।

इस तरीके के गतिविधियों का शुभारंभ प्रकाश विद्यालय के प्राचार्य फादर फिलिप द्वारा किया गया। इससे बच्चे बहुत ही खुश दिखे वही विद्यालय में के.जी. में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बच्चों द्वारा स्कूल में पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु पौधा प्रदान कर विद्यालय में प्रवेश किया गया। जिसे विद्यालय परिसर में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रोपण किया गया। इन समस्त गतिविधियों में विद्यालय के प्राचार्य फादर फिलिप के साथ के.जी. के शिक्षिकाएं सिस्टर रोशनी, प्रेम राज, चंदा, सुशीला, सोनाली कोचे, रंजीता लकरा, और अतिका जिलान विशेष रुप से सहयोगी बनकर उपस्थित थे।