बड़े तुंगाली जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़

0
30
  •  नक्सली कैंप किया ध्वस्त, वर्दी और हथियार बरामद

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। सुरक्षा बलों के हौसले के सामने नक्सली ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और जंगलों की ओर भाग निकले। सुरक्षा बलों ने मौके पर नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया और वहां से हथियार, दैनिक उपयोग की चीजें, पटाखे, वर्दी एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ की यह घटना शुक्रवार को बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र स्थित बड़े तुंगाली के जंगलों में हुई। माओवादी संगठन की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम शंकर, एसीएम राजेश एवं अन्य 20- 25 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी आधार पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 4थी वाहिनी के कैंप दरभा की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। टीम को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। सुरक्षा बल नक्सलियों पर भारी पड़ गया और नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद बड़े़ तुंगाली जंगल में स्थित माओवादियों के कैंप को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार दोपहर को बड़े तुंगाली के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना हुई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़़कर भागे खड़े हुए। माओवादी कैंप से तीर धनुष, टेंट के लिए रखी गई पॉलीथिन, दवाइयां, माओवादी वर्दी, पोच, पटाखे एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए। साथ ही जवानों ने माओवादी के कैंप को ध्वस्त कर दिया।