रात्रि में कार वाहनों का शीशा तोड़ने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

0
2308

दल्लीराजहरा  पिछले एक सप्ताह पूर्व से कुछ व्यक्तियों द्वारा रात्रि में राजहरा सेक्टर एरिया में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मकान के सामने रखे कार वाहनों की के शीशा को तोड़ फोड़ कर भाग जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना राजहरा द्वारा कार वाहनों की शीशा को तोड़ फोड़ करने वाले व्यक्तियों की पता तलाश हेतु रात्रि में सेक्टर एरिया में लगातार पेट्रोलिंग गस्त कराया गया तथा टाउन राजहरा सेक्टर एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही राजकुमार मंडावी पिता कैलाश मंडावी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 25 जगजीवन वार्ड राजहरा थाना राजहरा को तलब कर पुछताछ किया गया जो विनोद साहू पिता अर्जुन साहू वार्ड नंबर 25 का वहाँ का शीशा रात्रि के समय पत्थर मारकर तोड़ना स्वीकार किया . अन्य शीशा तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की पता तलाश जारी है . राजकुमार मंडावी के विरूध्द वैधानिक कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।