- सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया बल
जगदलपुर बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े ने बीजापुर जिले का दौरा कर मतदान केंद्रों और ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने एवं जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपादित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
कमिश्नर धावड़े एक दिवसीय निरीक्षण प्रवास पर बीजापुर जिले में पहुंचे थे। इस दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला धनोरा का औचक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी एवं पंचायत सचिव से मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने व नाम विलोपन की स्थिति, विगत विधानसभा में मतदान प्रतिशत सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमिश्नर धावड़े ने संबंधितों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियाान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर ने जिला कार्यालय स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने वेयर हाउस में रखे ईवीएम, सीसीटीवी से निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी विस्वृत जानकारियों से कमिश्नर को अवगत कराया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार, एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी अपस्थित थे।