- 16 को आमंत्रण बाईक रैली, 17 को शोभायात्रा
जगदलपुर हिंदू नववर्ष एवं श्रीराम जन्मोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सम्पादित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद, राम जन्मोत्स समिति द्वारा 17 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा एवं बजरंग दल द्वारा 16 अप्रैल को विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग दिन आमंत्रण बइक रैली आयोजित की जाएगी।
. 9 अप्रैल मंगलवार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मातृशक्ति द्वारा शोभायात्रा सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी जो कि मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी।
इसी क्रम में नवरात्रि के प्रत्येक दिवस अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम होंगे। 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से सिरहामार भवन के सामने कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 12 अप्रैल शाम 4 बजे मातृ शक्ति द्वारा मां दंतेश्वरी को चुनरी चढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नगर एवं बस्तर क्षेत्र के समस्त निवासियों से निवेदन किया गया है कि नवरात्रि के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। सभी सनातनी परिवार अपने घरों में भगवा ध्वज लगाएं एवं प्रतिदिन रंगोली सजाएं व दीप प्रज्वलित करें। यह सौभाग्य हम सनातनियों को 500 वर्षों के संघर्ष के सुफल के रूप में प्राप्त हुआ है।पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद से हरि साहू, रवि ब्रह्मचारी, अमन शर्मा, राम जन्मोत्सव समिति से शंकर लाल गुप्ता, योगेंद्र कौशिक, नवीन देवांगन, सर्व हिंदू समाज से अशोक अरोरा, विजय, भारत, धरमचंद शर्मा, रंजीत पांडे और वी. बाल किशन एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।