रावण दहन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुनील ठाकुर जी (विधुत मंडल दल्ली राजहरा), विशेष अतिथि माननीय डॉ. राजीव लोचन जी (मुख्य चिकित्सक संजीवनी अस्पताल दल्ली राजहरा), अतिथि श्रीमती आशागुहा नियोगी जी, श्रीमती गुहा मैड़म जी, सुश्री क्रांति गुहा नियोगी जी, कलीराम सलामें जी, गौतम कोरेटी जी, शंकर साहू जी ( अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शिक्षक फ्रेन्ड्स), संजय सिंह जी, विजय सिंग जी, शिवा सिंग जी, नरेंद्र ग्वाल जी, कॉमरेड बसन्त रावटे को मंचसप किया गया और सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के बाद मुख्य अतिथि माननीय सुनील ठाकुर जी ने अपनी बात रखी मंच संचालन कॉमरेड ईशवर निर्मलकर ने किया और स्वागत उद्बोधन के बाद कॉमरेड बसन्त रावटे ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद रात्रि 10 बजे से जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से सम्बद्ध नवाबिहाननव जनवादी लोक कलामंच के कलाकारों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का मंचन किया जिसमें मनोरंजन के मध्यम से आज जल जंगल की हो रही लूट, और मजदूर किसान के हक अधिकार की लड़ाई को जनता से रूबारू करने का प्रयाश किया गया इस रावण दहन कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से हज्जरों कार्यकर्ता ने योगदान दिया व दशर्क के रूप में इस क्षेत्र के हज्जरों आम जनता ने भाग लिया…