डौंडी और लिम्हाटोला के बीच कार और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हुई सूत्रों से जानकारी के अनुसार दोपहर 1.30 बजे के आस पास मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 19 बी ए 3841 सवार भानुप्रतापपुर की ओर से डौंडी की तरफ आ रहा था ।
वही डौंडी से अवारी की ओर जा रही कार से टक्कर होने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई मृतक युवक बोगर गांव थाना भानुप्रतापपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक का नाम अलखराम गौर उम्र 30 वर्ष है कार क्रमांक सी जी 24 टी 3967 पर डिप्टी कलेक्टर छत्तीसगढ़ शासन का बोर्ड लगा हुआ है मांगमौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।