- पूछताछ जारी, पकड़ में आ चुके हैं चार आरोपी
-अर्जुन झा-
जगदलपुर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मास्टर माइंड सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।हत्या के इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एसआईटी ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लियाl सुरेश चंद्राकर से पूछताछ की कार्रवाई जारी है। पत्रकार सुरेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात लगभग 8.30 बजे लापता हो गए थे। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने कोतवाली थाना बीजापुर में 2 जनवरी की रात गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने मुकेश चंद्रकार की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया था। मुकेश चंद्राकर के मोबाईल फोन की सीडीआर एवं लोकेशन की जांच की गई। मृतक की लास्ट लोकेशन के आधार पर 2 जनवरी की रात में ही चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के बाड़े के सभी रूम को चेक किया गया। अलग-अलग जगहों पर खोजबीन की गई। सुरेश चंद्राकर के बाड़े के बैडमिंटन कोर्ट में नई फ्लोरिंग वाली सेप्टीक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ था। मृतक के सिर, पीठ, पेट एवं सीने पर ठोस हथियार से वार के निशान थे। घटना के संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया। वहीं अन्य आरोपी सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके एवं दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से पकड़ा गया।
मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पकड़ने के लिए अलग- अलग टीमें बनाई गई थीं। वहीं बाद में आईजी सुंदरराज पी. ने आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने अंततः सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से दबोच ही लिया। पत्रकार मुकेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर रिश्ते में भाई लगते थे तथा पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में चर्चा करते रहते थे। 1 जनवरी की रात करीब 8 बजे मृतक मुकेश चंद्राकर एवं आरोपी रितेश चंद्राकर के बीच मोबाईल पर बातचीत हुई थी। इसके बाद मुकेश चंद्राकर एवं आरोपी रितेश चंद्राकर बीजापुर में चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में पहुंचे तथा भोजन करने बैठे थे। इसी दौरान रितेश चंद्राकर में मुकेश चंद्राकर में बहस हो गई। रितेश चंद्राकर द्वारा सुनियोजित तरीके से बाड़े में मौजूद सुपरवाईजर महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चंद्रकार के सिर, छाती, पेट एवं पीठ पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सेप्टीक टेंक में डाल दिया गया एवं उसे स्लेब के ढक्कन से बंद कर दिया गया। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर एवं अन्य आरोपियों की संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाली गई। सुरेश चंद्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया और अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। ठेकेदार सुरेश चंद्रकार द्वारा अवैध तरीके से निर्मित कंस्ट्रक्शन यार्ड को ध्वस्त किया गया।