प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया रक्तदान के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर कराया जाता है अल्प आयु में नवजवान को हार्ट अटैक आना ये विचारणीय है रक्तदान करते रहने से समय रहते हमें गंभीर बीमारी का पता चल जाता है साल में 3 बार रक्तदान करे संस्था का यही उद्देश्य है लोग स्वस्थ रहे और अपने स्वास्थ के लिए जागरूक होए कार्यक्रम में उपस्थित शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ श्री शैबाल जाना ने रक्तदान के फायदे बताए रक्तविरो को बधाई दी संस्था के द्वारा नेक सेवा कार्य के लिए सराहना किए नगर थाना प्रभारी श्री सुनील तिर्की ने हेलमेट के फायदे बताए सभी से अपील किए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए मोबाइल से बात ना करे किसी भी प्रकार से नशा कर के वाहन चलाने से बचे स्वयं सुरक्षित रहे और लोगो को जागरूक करे डीबी ग्रुप के द्वारा 57 यूनिट रक्तदान व रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान का बधाई दिए तहसील साहू समाज के अध्यक्ष युवराज साहू अपने टीम के साथ उपस्थित थे कार्यकर्म में अपना सहयोग प्रदान किए समाज के तरफ से इस नेक कार्य के लिए साहू सदन निशुल्क प्रदान किया गया संस्था के प्रदेश सचिव पवन सोनी ने बताया डीबी स्टार महिला की टीम से सोनम भुवार्य हिमानी पाण्डे कामेश्वरि धनकर
देवंतीन पारकर ममता मानकर रंजना साहू ऊषा साहू अनीता साहू रक्तदान किए नारीशक्ति रक्तदान के लिए आगे आ रहे है साहू समाज के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किए सदस्य नियाज़ खान ऋषि ठाकुर भरत देवांगन क्षितिज हुमने ने कहा बालोद जिले में रक्तदान शिविर के लिए सभी को जागरूक किया जाना है ताकि युवा वर्ग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके डीबी स्टार महिला टीम से दामिनी साहू शिवानी मानिकपुरी सावित्री सोनी ममता मानकर पम्मी सलामे सुनीता कडपति सुषमा साहू अनुराधा सिंग राजेश्वरी साहू देवांतिन पारकर रेणुका साहू द्रोपति साहू सोनम भुवार्य यमुना साहू एवं डीबी टीम से शिवा सूर्यवंशी दानेश आर्य संतोष रात्रे सूरज गुप्ता हेमंत गौतम कोमल ठाकुर नारायण साहू लोमेश साहू आदि टीम के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे ।