आसमान पर एयरफोर्स के हेलीकाप्टरों की दहाड़ और धरती पर बम, गोलियों के धमाके, नक्सली थर थर कांपे

0
468
  •  बीजापुर तेलंगाना बॉर्डर में पांचवे दिन भी जारी रही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
  • बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

अर्जुन झा-

जगदलपुर लगता है सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग से नक्सलियों के खात्मे की जिद पाल ली है। तभी तो आसमान पर वायुसेना के हेलीकाप्टर दहाड़ रहे हैं और धरती पर बम, गोलों और गोलियों के धमाके गूंज रहे हैं जंगल के परिंदे बेचैन होकर बदहवासी के आलम में इधर उधर उड़ रहे हैं। यह दृश्य है बस्तर संभाग के बीजापुर जिले और पड़ोसी राज्य तेलंगाना के बॉर्डर का। नक्सलियों की मौजूदगी वाली दो तीन पहाड़ियों को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश की फोर्स ने चारों ओर से घेर लिया है। नक्सलियों के बचकर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है।

इलाके में बीते पांच दिनों से नक्सलियों और उनके ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। वायुसेना के 4- 5 हेलीकाप्टर लगातार आसमान में उड़ान भर रहे हैं। इन हेलीकाप्टरों से नक्सलियों पर बम गोले गिराए जा रहे हैं और अत्याधुनिक हथियारों से गोलियों की बौछार भी की जा रही है। हेलीकाप्टरों की दहाड़ से आसमान कांप रहा है और बमों के धमाकों तथा गोलियों की तड़तड़ाहट से धरती डोलती सी प्रतीत हो रही है। जंगल के परिंदे बेचैनी और बदहवासीके आलम में जहां तहां उड़ते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय और राज्यों के सुरक्षा बलों का यह जॉइंट ऑपरेशन बीते पांच दिनों से लगातार जारी है। आज पांचवे दिन आज सुबह 7 बजे से अब तक वायुसेना के चार हेलीकॉप्टर सीमावर्ती इलाके के आसमान में उड़ते देखे गए। ये हेलीकाप्टर इस अंतिम लड़ाई में जमीन पर मोर्चा सम्हाल कर नक्सलियों पर प्रहार कर रहे जवानों के लिए रसद और गोला बारूद एवं हथियार भी पहुंचा रहे हैं।आसमान में लगातार हेलीकॉप्टरों की गूंजती दहाड़ बता रही है कि फोर्स की बड़ी कामयाबी की खबर जल्द ही आने वाली है। कल रात 10 बजे तक भी भारी फायरिंग और बम धमाकों की आवाज गूंजती रही। ग्रामीणों के मुताबिक फोर्स ने किसी भी प्रकार की जानकारी या वीडियो साझा न करने के लिए कह रखा है। ऑपरेशन संवेदनशील मोड़ पर आ चुका है और इस बड़ी कार्रवाई में दर्जनों नक्सलियों के मारे जाने, पचासों के घायल होने और नक्सली ठिकानों व भंडारों के तबाह होने की पूरी संभावना है। सूत्र बताते हैं कि जिस जगह पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहां डेढ़ से दो हजार नक्सली मौजूद हैं और उनमें हिड़मा और देवा जैसे दर्जनों टॉप नक्सली लीडर भी शामिल हैं। कल खबर आई थी कि हिड़मा और देवा बचकर भाग निकलने में सफल हो गए हैं, मगर यह खबर महज कयास ही निकली। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों बड़े नक्सली नेता अभी भी वहीं पर मौजूद हैं और या तो वे मारे जा चुके हैं, या फिर घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अंचल के ग्रामीणों को ऑपरेशन वाली जगह की ओर न जाने के लिए कहा गया है।

आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल

इधर बीजापुर जिले में जारी ऑपरेशन में सपोर्टिंग के लिए जा रही फोर्स की टुकड़ी में शामिल डीआरजी का एक जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गया है। यह टुकड़ी गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की तरफ़ जा रही थी। इसी दौरान जवान आईईडी की जद में आ गया। आईईडी ब्लास्ट से जवान के पैरों में चोट आई है। घायल जवान का गलगम स्थित सीआरपीएफ कैंप में इलाज चल रहा है। खबर है कि घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से बीजापुर लाने की तैयारी चल रही है।