23 तारीख को होगा रक्तदान शिविर रक्तदान करने वालों को दिया जाएगा हेलमेट

0
248

मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सरपंच गण जिलाधीश से किये सौजन्य मुलाकात 23 तारिक दिन शुक्रवार सुबह 09.30 से शाम 05 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हिंदुस्तान पुरे देश की सेना पर गर्व महसूस कर रहा हैँ उसी की याद मे मंडल कुसुम कसा मे विशाल रक्तदान शिविर होने वाला हैँ सभी रक्तवीरो को यातायात सुरक्षा के लिए हेलमेट दिया जाना है जिसमे बालोद जिलाधीश से मिल कर इस कार्यक्रम मे आने का नेवता दिया गया जिसमे कुसुम कसा के सरपंच श्री मति वेद बाई पिस्दा सरपंच अरमुरकसा हलधर सिंह सरपंच चिपरा यश राणा सरपंच कवल सिंह कुलियारा गिधाली सरपंच चित्र सिंह भैसबोड से उपस्थित रहे।