बकावंड -(करपावण्ड)। बस्तर जिले के ग्रामीण अंचल में क्रिकेट में रूचि रखने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा शीतकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के संभागीय उपाध्यक्ष डमरू कश्यप,ओमप्रकाश गुप्ता ,हरिसिंह ठाकुर एवं पवन नाग ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को इस खेल के माध्यम से सामने लाना हमारी प्राथमिकता है।
हमारा संघ पत्रकारिता में भी ग्रामीण अंचल से पत्रकारों को समाचार संकलन एवं अन्य पत्रकारिता से जुड़े कार्यों में रूचि रखने वाले पत्रकारों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहता है। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंचल के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनी राम कश्यप ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कश्यप ने सर्व प्रथम बैटिंग कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गांव के सरपंच पंच पुजारी एवं आस पास के ग्रामीण क्रिकेट प्रेमियों से मैदान भरा रहा।इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा के अलावा जिलाध्यक्ष कृष्णा झा, स्वरूप राज .भुजबल बघेल,रघु सेठिया,सरपंच छिंदगांव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
जिसमें आस पास के ग्रामीण अंचल की 16 टीमों को आमंत्रित किया गया हैं।प्रत्येक मेच 10 ओबर का खेलाया जा रहा है जिसमें एम्पायर का निर्णय आकरी निर्णय होगा ।
जिसमें इंट्रीपीस 1500 एक हजार पांच सौ रु.।
प्रथम पुरस्कार15 पंद्रह हजार रु.।
द्वितीय पुरुस्कार 7 हजार पांच सौ रु.रखा गया है।