बीएसपी के तोड़ू दस्ते से बी एम एस ने अपने को किया अलग

0
498

खदान मजदूर संघ भिलाई के महामंत्री एम पी सिंग ने नगर प्रशासक राजहरा खदान समूह को ज्ञापन सौंपकर खदान मजदूर संघ राजहरा शाखा के नामित सदस्यों के अलग होने की जानकारी दी। आगे महामंत्री एम पी सिंग ने कहा कि राजहरा खदान समूह प्रबंधन द्वारा बनाये गए तोडू-फोडू दस्ता से खदान मजदूर संघ भिलाई के राजहरा शाखा द्वारा नामित व्यक्तियों को संघ द्वारा हटा लिया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

महामंत्री ने आगे कहा कि राजहरा खदान समूह प्रबंधन द्वारा बनाये गए तोडू-फोडू दस्ता में प्रबंधन के कहने पर संघ द्वारा दो सदस्यों को नामित किया गया था। उक्त नामित सदस्यों द्वारा संघ को यह जानकारी मिली है कि प्रबंधन द्वारा बनाये गए तोडू-फोडू दस्ता द्वारा किये जा रहे कार्यों की किसी भी तरह की जानकारी संघ द्वारा नामित व्यक्तियों को नहीं दी जाती है। संघ को

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

भी उक्त दस्ते द्वारा की जाने वाले किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है। ऐसे में संघ द्वारा नामित व्यक्तियों को इस तोड़ू फोड़ू दस्ते में रखने का कोई औचित्य संघ को नहीं दीखता है। अतएव संध इस तोडू फोडू दस्ते हेतु दिये गये नामित अपने दोनों सदस्यों सर्वश्री O.P Soni एवं Vinod Kumar Arde का नाम इस तोड़-फोड़, दस्ते से वापस लेता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

आज से संघ के उक्त दोनों सदस्यों का तोडू-फोडू दस्ते के किसी भी कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। और तोड़ू फोड़ू दस्ते द्वारा किये जा रहे तोड़ फोड़ पर संघ का किसी भी तरह का लेना देना नहीं है। संघ का मानना है कि राजहरा खदान समूह द्वारा किए जा रहे तोड़ फोड़ में शासन प्रशासन के गाइडलाइन का पालन होना चाहिए और बिना किसी विभागीय नोटिस और सूचना के किसी तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। क्योंकि पुरा राजहरा नगर ही बीएसपी और रेलवे की जमीन पर बसा हुआ है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png